भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर करीब से नजर रखेगी आरसीबी- वसीम जाफर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर करीब से नजर रखेगी आरसीबी- वसीम जाफर 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। 

Wasim Jaffer and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter)
Wasim Jaffer and Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च, शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है तो वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जाफर को लगता है कि डेविड वाॅर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों पर चोट से वापसी करने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने का दबावा होगा और साथ ही उन्हें खुद को इस सीरीज के दौरान साबित करना होगा।

दूसरी तरफ आपको डेविड वाॅर्नर के बारे में बताएं तो भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खेलने के बाद वह कोहनी की चोट की वजह से बचे हुए मैच नहीं खेल पाए थे, तो मैक्सवेल ने पिछले साल नवंबर से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। गौरतलब है कि मैक्सवेल को घुटने में चोट लग गई थी।

मैक्सवेल को लेकर जाफर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो टाइम आउट पर बात-चीत करते हुए वसीम जाफर ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। जाफर ने कहा- डेविड वाॅर्नर टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन को भूलकर,वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ना चाहेंगे।

पर सभी की निगाहें ग्लेन मैक्सवेल पर भी होंगी, जो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। राॅयल चैलेंजर्स की टीम अपने आईपीएल अभियान शुरू करने से पहले करीब से इस वनडे सीरीज में ग्लेन प्रदर्शन के प्रदर्शन पर नजर रखेगी।

जाफर ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा- मुझे लगता है कि इस सीरीज में स्टीव स्मिथ भी शानदार प्रदर्शन कर सकता है क्योंकि उसने टेस्ट में सामान्य दर्जे का प्रदर्शन किया था और वह एक रोमांचक खिलाड़ी है। अगर वह लय में हुआ तो भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

close whatsapp