IND vs AUS: जब मुकाबले के दौरान मार्नस लाबुशेन ने हार्दिक पांड्या के जूते के लेस को बांधा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: जब मुकाबले के दौरान मार्नस लाबुशेन ने हार्दिक पांड्या के जूते के लेस को बांधा

इस तस्वीर को मार्नस लाबुशेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में साझा किया।

Marnus Labuschange and Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Marnus Labuschange and Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जहां पहले वनडे को भारत ने अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि तीसरे वनडे में भी भारतीय टीम जीत दर्ज करें। हालांकि मेजबान के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता उनका टॉप आर्डर है जिन्होंने अभी तक दोनों वनडे मुकाबलों में काफी खराब प्रदर्शन किया है। तीसरे वनडे में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

आज यानी 20 मार्च की सुबह ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के जूते के लेस को बांध रहे हैं। यह तस्वीर इस समय खेली जा रही वनडे सीरीज के एक मुकाबले की है। बता दें, दोनों खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर 33 है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसके कैप्शन में लिखा है #33’। इस तस्वीर को अभी तक 12000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और ये काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये रही तस्वीर:

वनडे सीरीज की बात की जाए तो भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीता था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और नाबाद अर्धशतक जड़ा था।

दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क ने भारतीय टॉप आर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने दूसरे वनडे में कुल 5 विकेट झटके थे। स्टार्क के अलावा नाथन एलिस ने 3 विकेट अपने नाम किए थे जिसकी वजह से मेजबान टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए बना लिया था। कंगारू टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 51* रन की पारी खेली थी जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 66* रन बनाए थे।

close whatsapp