अश्लील ऑडियो लीक होने के बाद स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज - क्रिकट्रैकर हिंदी

अश्लील ऑडियो लीक होने के बाद स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

नरेंद्र शाह पर 3 लड़कियों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Sneh Rana (Image Source: Getty Images)
Sneh Rana (Image Source: Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह के खिलाफ देहरादून पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देहरादून क्रिकेट अकादमी के कोच की क्रिकेटर लड़कियों के साथ अश्लील बात करने और उन्हें धमकाने के ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। इस समय उनका इलाज देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है।

स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया

इस बीच, पुलिस के मुताबिक, ऑडियो में स्नेह राणा के कोच को एक महिला क्रिकेटर से गंदी बातचीत करते हुए पाया गया, जो चमोली जिले की रहने वाली है और देहरादून में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही है। नरेंद्र शाह पर कथित तौर पर 3 लड़कियों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद उन्हें चमोली के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी और उत्तराखंड क्रिकेट संघ (CAU) में महिला क्रिकेट के सह-संयोजक के पद से हटा दिया गया है।

नेहरू कॉलोनी थाने के प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने कहा: “हमने POCSO अधिनियम, IPC की 506 और SC/ST अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में हमारी जांच चल रही है।”

वहीं दूसरी ओर, उत्तराखंड क्रिकेट संघ के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ला ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा: ‘वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में मीडिया में आई खबरों के बाद राज्य क्रिकेट संघ के शीर्ष निकाय ने शनिवार को एक वर्चुअल बैठक बुलाई और नरेंद्र शाह को महिला क्रिकेट के सह-संयोजक के पद से हटाने का फैसला किया। हमने अपने स्तर पर कार्रवाई कर उन्हें सीएयू के पद से हटा दिया है। हमें अभी तक शाह के खिलाफ क्रिकेटर लड़की या उसके परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर हमें ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो जांच के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

close whatsapp