PBKS vs RR: जानें कौन हैं प्रभसिमरन सिंह जिन्होंने राजस्थान की बखिया उधेड़ी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

PBKS vs RR: जानें कौन हैं प्रभसिमरन सिंह जिन्होंने राजस्थान की बखिया उधेड़ी 

प्रभसिमरन ने राजस्थान के खिलाफ 34 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली

Prabhsimran Singh (Image Credit- Twitter)
Prabhsimran Singh (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से हो चुकी है और टूर्नामेंट में एक के बाद एक शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता आया है।

तो वहीं आज हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने आईपीएल 2023 में खेले गए दो मैचों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। और यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह हैं।

आईपीएल 2023 में आते ही छा गए हैं प्रभसिमरन सिंह

बता दें कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए दो मैच खेलने से पहले प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 6 मैच ही खेले थे, जिसमें उन्होंने 64 रन ही बनाए थे। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले टीम ने अपने ओपनर और पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर कर दिया था, जिसकी वजह से टीम में प्रभसिमरन को अनुभवी शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला।

तो वहीं इस मिले मौके को प्रभसिमरन सिंह ने दोनों हाथों से लपकते हुए, अभी तक पंजाब के लिए खेले गए दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि पहले मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 23 रन की छोटी मगर तेजतर्रार पारी खेली थी।

दूसरी तरफ आज राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंदबाजों की खबर लेते हुए 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली है, और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक भी लगा दिया है।

दूसरी तरफ आपको 22 साल के प्रभसिमरन सिंह के बारे में बताएं तो वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। साथ ही उनके चचेरे भाई अनमोलप्रीत सिंह भी एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर हैं।

वह अब तक 42 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 41 पारियों में 36.84 की औसत से 1179 रन बना चुके हैं। तो वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। दूसरी तरफ वह टी-20 क्रिकेट  में 138.70 के स्ट्राइकर रेट से रन बनाते हैं और इस दौरान उनका 119* रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

close whatsapp