मैथ्यू हेडन ने की डेवोन कॉनवे की तारीफ, कहा-उन्हें सीनियर प्लेयर की भूमिका निभाते देखकर अच्छा लग रहा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैथ्यू हेडन ने की डेवोन कॉनवे की तारीफ, कहा-उन्हें सीनियर प्लेयर की भूमिका निभाते देखकर अच्छा लग रहा है

इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साझेदारी कर पाना मुश्किल था।

Devon Conway And Matthew Hayden (Photo Source: Twitter)
Devon Conway And Matthew Hayden (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन में डेवोन कॉनवे का बल्ला खूब चल रहा है। उनकी बेहतरीन पारी की बदलौत चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत अच्छी शुरुआत मिल रही है। साथ ही डेवोन कॉनवे अपने साथी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं डेवोन कॉनवे की पारी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की है। इनमें से एक हैं ऑस्ट्रलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन। दरअसल उनका कहना है कि डेवोन कॉनवे को इस तरह से खेलते हुए और सीनियर प्लेयर की जिम्मेदारी निभाते देखना उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।

शुरुआत में मैं डेवोन कॉनवे को लेकर काफी चिंतित था- मैथ्यू हेडन 

दरअसल Star Sports पर बातचीत करते हुए मैथ्यू हेडन ने डेवोन कॉनवे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, शुरुआत में मैं डेवोन कॉनवे को लेकर काफी चिंतित था क्योंकि वह काफी समय ले रहे थे और ऋतुराज गायकवाड़ आक्रामक खेल रहे थे। लेकिन पिछले कुछ मैचों में कॉनवे ने गियर बदल दिया है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साझेदारी कर पाना मुश्किल था क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन अब निरंतरता है। हालांकि यह देखकर अच्छा लगा कि कॉनवे एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते लीडर वाली भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि, एमएस धोनी का विनिंग मंत्र यह है कि वह खिलाड़ियों को उनकी बेस्ट और पसंदीदा बल्लेबाजी पोजीशन में लाने में काफी मदद करते हैं। धोनी खिलाड़ियों को पूरी तरह से समर्थन करते हैं और यहीं कारण है कि CSK एक चैंपियन टीम हैं।

close whatsapp