रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ कौन होगा CSK का अगला कप्तान? सुनील गावस्कर ने सुझाए नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ कौन होगा CSK का अगला कप्तान? सुनील गावस्कर ने सुझाए नाम

सुनील गावस्कर ने कहा कि, CSK को रविंद्र जडेजा को एक और मौका देना चाहिए।

Ravindra Jadeja, Sunil Gavaskar And Ruturaj Gaikwad (photo Source: Twitter)
Ravindra Jadeja, Sunil Gavaskar And Ruturaj Gaikwad (photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम बढ़िया परफॉर्म कर रही है। हालांकि इस बीच फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि, क्या धोनी का यह आखिरी सीजन है? अगर हैं तो चेन्नई का अगला कप्तान कौन होगा?

बता दें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने चेन्नई के अगले कप्तान के तौर पर अपनी राय दी है। इस कड़ी में भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल है। उन्होंने हाल ही में CSK के अगले कप्तान के तौर पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम सुझाया है।

चेन्नई को एक बार फिर रविंद्र जडेजा को मौका देना चाहिए- सुनील गावस्कर 

बता दें Star Sports पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने बताया कि चेन्नई को एक बार फिर जडेजा को मौका देना चाहिए और ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मैं रवींद्र जडेजा को एक और मौका देना चाहूंगा। वह पिछले साल अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं दे सके थे। दरअसल कप्तानी आसान नहीं होती, पिछली बार शायद उन्हें मुश्किल लगी थी। लेकिन अब वह अनुभवी हैं और वापसी भी कर चुके हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं जडेजा को कप्तानी के लिए एक और मौका दूंगा और उप -कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को रखूंगा ताकि वह पहले से ही इसके लिए तैयार हो सके। जडेजा अभी 30 या 31 साल के हैं इसलिए आप अभी से ही इसके लिए तैयार रह सकते हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने CSK के अगले कप्तान के लिए ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सुझाया। उनका कहना था कि वह शांत रहते हैं और गेम में यह जरुरी है क्योंकि एक कप्तान के तौर पर इस तरह का स्वभाव जरुरी है, जो अपने बारे में सिर्फ ना सोचें जो दूसरों के भी बारे में सोचें। यह बहुत अहम हिस्सा है और इस कारण में उन्हें कप्तान के तौर पर देखना चाहूंगा।

close whatsapp