यह 5 भारतीय खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह 5 भारतीय खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे

इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

asprit Bumrah after taking wicket

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से शुरू हो रहा है। दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और WTC 2021-23 सत्र में पहला और दूसरा स्थान ग्रहण किया।

बता दें, ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर। इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने फाइनल के लिए अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। यही नहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड में अभी से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

भारतीय टीम की बात की जाए तो फाइनल के लिए बनी टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इस समय चोटिल हैं। यही नहीं कुछ ऐसे भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो चोटिल होने की वजह से इस फाइनल में नहीं खेल पा रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मिस कर सकते हैं।

5- जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat (Image Credit- Twitter)
Jaydev Unadkat (Image Credit- Twitter)

जयदेव उनादकट ने हाल ही में 12 साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी की। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में उनकी टीम में वापसी हुई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खेला जा रहा है और अभ्यास सत्र के दौरान LSG की ओर से खेल रहे जयदेव उनादकट चोटिल हो गए। अभ्यास के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी।

इस चोट की वजह से जयदेव उनादकट को मुंबई में स्कैन करवाने जाना पड़ा और उन्होंने BCCI के मेडिकल स्टाफ से भी बातचीत की। जयदेव उनादकट इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो चुके हैं और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp