तो यह बात हो गई पक्की, IPL 2023 के फाइनल में होगा एशिया कप 2023 का फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो यह बात हो गई पक्की, IPL 2023 के फाइनल में होगा एशिया कप 2023 का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

Jay Shah
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सभी अध्यक्ष अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आएंगे और उसके बाद ही हम एशिया कप 2023 के भविष्य को लेकर फैसला लेंगे। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

जय शाह की मानें तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट के चीफ इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के दौरान अहमदाबाद में मिलेंगे और वहीं पर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट को लेकर बातचीत करेंगे।

स्पोर्टस्टार के मुताबिक जय शाह ने कहा कि, ‘श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सभी अध्यक्ष इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुलाकात करेंगे। वहीं पर हम एशिया कप 2023 को लेकर अपना-अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि यह टूर्नामेंट कहां खेला जाना है।’

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए दुबई सबसे सही जगह होगी: नजम सेठी

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप 2023 को लेकर एक हाइब्रिड मॉडल एशियाई क्रिकेट परिषद के सामने रखा था। इस हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू में खेले जाएंगे जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में होने चाहिए। नजम सेठी चाहते हैं कि अगर पाकिस्तान में मुकाबले नहीं खेले गए तो संयुक्त अरब अमीरात सबसे सही जगह होगी।

नजम सेठी ने स्पोर्टस्टार को बताया कि, ‘मैं बस यह चाहता हूं कि न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर दुबई को ही पक्का कर दिया जाए। मैं मेजबान होने के नाते श्रीलंका में इसकी मेजबानी करने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हूं, गेट मनी हमारे पास आनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर दुबई भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए पूरी तरह से हाउसफुल होगा और वहां पर गेट फी भी काफी अच्छी होगी।’

close whatsapp