एशिया कप 2023 के लिए PCB के हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं हैं BCCI; ACC की बैठक में लिया जाएगा अंतिम निर्णय - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 के लिए PCB के हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं हैं BCCI; ACC की बैठक में लिया जाएगा अंतिम निर्णय

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर BCCI और PCB का विवाद जल्द खत्म होगा।

Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)
Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)

एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच महीनो से चल रही बहस का तोड़ अब तक नहीं निकल पा रहा है।

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण BCCI अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है, जिसके चलते PCB एक हाइब्रिड मॉडल लेकर आया ताकि एशिया कप 2023 के कुछ मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जा सके। अब खबर आ रही है कि BCCI इसके लिए भी तैयार नहीं है।

आपको बता दें, PCB के हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, आगामी एशिया कप 2023 के चार प्रारंभिक दौर और दो सुपर फोर स्टेज के मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे, जबकि भारत के मैच और फाइनल न्यूट्रल स्थान पर होंगे। लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और BCCI के सचिव जय शाह कथित तौर पर PCB के हाइब्रिड मॉडल से संतुष्ट नहीं हैं। भारत इस मॉडल के विरुद्ध है, तो वहीं अन्य देशों को इस तरह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में कोई दिक्कत नहीं है।

‘ACC को बीच का रास्ता निकालना होगा’

ACC के एक सदस्य ने NDTV के हवाले से कहा: “श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही पीसीबी को बता चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान में अपने एशिया कप 2023 के मैच खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन भारत पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल का समर्थन नहीं कर रहा है। अब अंतिम निर्णय ACC की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा, और जय शाह को यह बैठक बुलानी होगी।

पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को वोटिंग के माध्यम से ग्रीन सिग्नल नहीं दिलाया जा सकता है, हमें बीच का रास्ता निकालना होगा। अगर टूर्नामेंट में छह देश खेल रहे हैं, तो उन 19 अन्य देशों का क्या अधिकार है जो टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे? जब उनकी कोई हिस्सेदारी ही नहीं होगी तो वे किस आधार पर वोट देंगे?”

close whatsapp