आईपीएल अभी भी दुनियां की सबसे बड़ी टी20 लीग है - रमीज़ राजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल अभी भी दुनियां की सबसे बड़ी टी20 लीग है – रमीज़ राजा

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)
Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

इस समय सभी क्रिकेट बोर्ड ने इस बात को मंजूर कर लिया है कि टी20 क्रिकेट काफी पसंद किया जा रहा पूरे विश्व में और इसीलिए अधिकतर क्रिकेट बोर्ड इस बात भुनाने के लिए अपने यहाँ पर टी20 क्रिकेट लीग कराने लगे. इस मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की लीग इंडियन प्रमियर लीग इस फॉर्मेट की ना सिर्फ सबसे अधिक पसंद की जाने वाले लीग है बल्कि पूरे विश्व की सबसे सफल टी20 लीग इस समय है. इस बात की पुष्टि स्वयं पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा ने करी जिन्होंने आईपीएल को विश्व की नंबर 1 लीग बताया है.

पीएसएल का तीसरा सीजन आज से शुरू हो रहा

इंडियन प्रीमियर लीग को देखकर कई बोर्ड ने अपने यहाँ पर इस तरह की टी20 लीग कराना शुरू जिसके बाद पाकिस्तान भी इससे खुद को दूर नहीं रख सका और उसने भी अपने यहाँ आईपीएल की तर्ज़ पर पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन करना शुरू किया जिसके बाद इस टी20 लीग के तीसरे सीजन  के शुरू होने से पहले रमीज़ अरज़ा ने कहा कि “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस बात की शाबाशी देनी चाहिए क्योंकी उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट को काफी अच्छे से संभाला है साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पीएसएल इस समय दूसरी सबसे बड़ी लीग है और आईपीएल से बस कुछ मामलों में ये टी20 लीग पीछे है.

दूसरे नंबर पर पीएसएल

रमीज़ राजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने लेख के जरिये पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन तक के सफर के बारे में लिखते हुए कहा कि “यदि आप हमारे तीन साल के सफर को देखेंगे तो आप खिलाड़ियों में काफी सुधार पायेंगे एक नयी टीम इस दौरान इस लीग के साथ जुडी खिलाड़ियों ने बड़े स्तर पर भी इसके अनुभव का काफी प्रयोग किया है, लेकिन अभी भी पीएसएल भारत में होने आईपीएल से थोडा पीछे है.”

डुमिनी को शामिल करना अच्छा निर्णय

पाकिस्तान सुपर लीग में इस जेपी डुमिनी को इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने शामिल किया है और इसीपर भी रमीज़ राजा ने बोला कि डुमिनी को शामिल करने का निर्णय काफी अच्छा है क्योंकी वे स्पिन गेंदबाजी काफी अच्छी खेलते है साथ ही वे एक अच्छे फील्डर होने के अलावा एक ऑफ स्पिन गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते है.

close whatsapp