CWC 2023: टाइम आउट विवाद में चौथे अंपायर को गलत और खुद को सही साबित करने Angelo Mathews ने शेयर किए वीडियो एविडेंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: टाइम आउट विवाद में चौथे अंपायर को गलत और खुद को सही साबित करने Angelo Mathews ने शेयर किए वीडियो एविडेंस

एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने।

Angelo Mathews. (Image Source: Getty Images)
Angelo Mathews. (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका के सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में अपने विवादास्पद टाइम आउट विकेट को लेकर अंपायरों को गलत साबित करने के लिए ‘वीडियो एविडेंस’ प्रदान किया है।

दरअसल, जैसे ही एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) क्रीज पर आए, उन्हें एहसास हुआ कि उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया है और श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने अंपायरों से अनुमति लिए बिना, उन्होंने एक नया हेलमेट मंगवाया। ये सब देखकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और ऑन-फिल्ड अंपायरों रिचर्ड इलिंगवर्थ और माराइस इरास्मस ने उन्हें टाइम आउट घोषित कर दिया।

Angelo Mathews ने टाइम आउट विवाद में खुद को बताया सही

इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने। जिसके बाद बीच मैदान में विवाद उमड़ पड़ा, और फिर चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने खुलासा किया कि एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) अपने हेलमेट स्ट्रैप के टूटने के संकेत देने से पहले ही अपना आवंटित दो मिनट का समय पार कर चुके थे। दरअसल, मैथ्यूज को दो मिनट में गेंद का सामना करना था, जो वो नहीं कर पाए।

यहां पढ़िए: क्या सही, क्या गलत, शाकिब को अपने फायदे से मतलब है! टाइम आउट विवाद पर सामने आया बांग्लादेश के कप्तान का चौंकाने वाला बयान

लेकिन अब पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने दावा किया है कि इस मामले में एड्रियन होल्डस्टॉक गलत थे, और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए सबूत भी पेश किए हैं। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के आउट होने और अपने क्रीज पर खड़े होने के समय के अंतर के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं।

यहां चौथा अंपायर गलत है: एंजेलो मैथ्यूज

एंजेलो मैथ्यूज ने X पर लिखा: “यहां चौथा अंपायर गलत है! वीडियो एविडेंस से पता चलता है कि हेलमेट देने के बाद भी मेरे पास 5 सेकंड और थे! क्या चौथा अंपायर कृपया इसे सुधार सकता है? मेरा मतलब है कि सुरक्षा सबसे ऊपर है, क्योंकि मैं हेलमेट के बिना गेंदबाज का सामना नहीं कर सकता था। सबूत! जिस समय कैच लिया गया और उस समय जब हेलमेट का पट्टा उतर रहा था।”

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?