Asia Cup 2025: 'वो मेरे गुरु हैं' भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान के विनायक शुक्ला ने किस भारतीय को लेकर दिया ऐसा बयान

Asia Cup 2025: ‘वो मेरे गुरु हैं’ भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान के विनायक शुक्ला ने किस भारतीय को लेकर दिया ऐसा बयान

एशिया कप में आज आखिरी लीग मैच भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा

Jasprit Bumrah, MS Dhoni and Virat Kohli (Image Credit - Twitter X)
Jasprit Bumrah, MS Dhoni and Virat Kohli (Image Credit – Twitter X)

एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले, ओमान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज विनायक शुक्ला ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा कि भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी उनके गुरु हैं और उनकी वजह से ही उन्होंने क्रिकेट में बहुत कुछ सीखा है।

शुक्ला ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा, महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि मेरे गुरु हैं। मैंने हमेशा धोनी सर को देखकर सीखा है। उनकी विकेटकीपिंग तकनीक, मैच को समझने की क्षमता और शांत स्वभाव मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। आज मैं जिस मुकाम पर हूँ, उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है।

धोनी, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को कई बड़ी जीतें दिलाई, आधुनिक दौर के सबसे सफल कप्तानों और विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। शुक्ला का मानना है कि धोनी की वजह से ही दुनिया भर के युवा विकेटकीपरों को यह विश्वास मिला कि वह खेल के दोनों पहलुओं बल्लेबाज़ी और कीपिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा ओमान

ओमान टीम के लिए भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ एशिया कप में उतरना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। शुक्ला ने कहा कि टीम को पता है कि भारत के खिलाफ खेलना आसान नहीं है, लेकिन उनके खिलाड़ी इस मौके को इतिहास बनाने के तौर पर देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि भारत एशिया की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन हमारे लिए यह मैच सीखने और खुद को साबित करने का मौका है। मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे अपने जीवन का खास पल मानता हूँ।

ओमान क्रिकेट टीम के लिए यह मैच एक बड़ा अवसर है, और शुक्ला जैसे खिलाड़ियों की ईमानदारी इस बात को साबित करती है कि भारतीय क्रिकेट ने न सिर्फ पड़ोसी देशों, बल्कि पूरे एशिया के खिलाड़ियों को गहराई से प्रभावित किया है।

धोनी को गुरु मानने वाला यह बयान फैंस के बीच तेजी से चर्चा का विषय बन गया है, और अब देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर शुक्ला अपनी प्रेरणा को कितनी मजबूती से खेल में उतारते हैं।

close whatsapp