'टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक्स-फैक्टर हो सकते हैं कुलदीप यादव' - अनिल कुंबले ने स्टार स्पिनर पर जताया भरोसा

‘टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक्स-फैक्टर हो सकते हैं कुलदीप यादव’ – अनिल कुंबले ने स्टार स्पिनर पर जताया भरोसा

कुलदीप यादव ने मौजूदा एशिया कप 2025 की तीन पारियों में अब तक आठ विकेट लिए हैं।

Anil Kumble backs star spinner to excel in red-ball cricket (image via getty)
Anil Kumble backs star spinner to excel in red-ball cricket (image via getty)

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में ज्यादा मौका देने का जोरदार समर्थन किया है। उन्होंने कुलदीप को स्पिन विभाग में एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बताया है।

एशिया कप 2025 में कुलदीप के मौजूदा प्रदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट में उनकी जगह को लेकर बहस छेड़ दी है। कुंबले का कहना है कि टेस्ट मैचों में लगातार 20 विकेट लेने के लिए भारत को कुलदीप जैसे अलग तरह के स्किल वाले खिलाड़ी की जरूरत है।

कुलदीप इस समय चल रहे एशिया कप में शानदार फॉर्म में हैं, जहां उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट लिए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में होने के बावजूद, 30 साल के इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत ने रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया।

कुलदीप की खास बात यह है कि उन्हें खेलना आसान नहीं है: कुंबले

कुंबले ने द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो में कहा, “मुझे लगता है कि अगर आपको 20 विकेट लेने हैं तो कुलदीप यादव को टेस्ट मैच में शामिल होना चाहिए। हां, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि कुलदीप की खास बात यह है कि उन्हें खेलना आसान नहीं है। और हमने यह देखा भी है। मैं चाहता हूं कि कुलदीप प्लेइंग इलेवन में नंबर वन स्पिनर के तौर पर शामिल हो। फिर आप उसके बाद जो चाहें करें, ऑलराउंडर, फास्ट बॉलर और फिर बाकी खिलाड़ियों को चुनें।”

शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम में, भारत को संतुलन के लिए ऑलराउंडरों पर काफी निर्भर रहना पड़ा है। जडेजा और सुंदर गेंद से नियंत्रण और बल्ले से गहराई देते हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी की वजह से कुलदीप को अक्सर खेलने का मौका नहीं मिल पाता।

कुंबले का मानना ​​है कि भारत को ऐसी परिस्थितियों में एक असली विकेट लेने वाले गेंदबाज की जरूरत है, जहां सिर्फ रन रोकना ही काफी नहीं होता। कुलदीप ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 56 विकेट लिए हैं, जिनमें चार बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

close whatsapp