NZ vs WI 2025: न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, डेरिल मिचेल दूसरे वनडे से बाहर; निकोल्स को मिला टीम में मौका
मिचेल ने पहले वनडे में अविश्वसनीय शतक बनाया था।
अद्यतन - Nov 17, 2025 11:07 am

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह हेनरी निकोल्स को कवर के तौर पर बुलाया गया है।
मिचेल , जिन्होंने हेगले ओवल में खेले गए पहले वनडे में महत्वपूर्ण शतक लगाकर न्यूजीलैंड को सात रन से जीत दिलाई थी। इस चोट के कारण सीरीज के आगामी वनडे मैचों में उनकी उपलब्धता पर संदेह के बादल छा गए हैं।
मिचेल को हेग्ले ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की सात रन की जीत के दौरान अपना सातवां एकदिवसीय शतक बनाते समय जांघ में तकलीफ महसूस हुई और वह दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं लौटे।
मिचेल की अनुपस्थिति में टीम को मजबूत करने के लिए, न्यूजीलैंड ने कैंटरबरी के अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को वापस बुलाया है। निकोल्स के बुधवार को नेपियर में होने वाले दूसरे वनडे और शनिवार को हैमिल्टन में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे से पहले सोमवार को नेपियर में टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
हेनरी निकोल्स को कवर के तौर पर टीम में वापस बुलाया गया है और वे सोमवार को नेपियर में टीम के साथ जुड़ेंगे। निकोल्स ने आखिरी बार इसी साल अप्रैल में एकदिवसीय मैच खेला था। इस बल्लेबाज ने फोर्ड ट्रॉफी में 76.50 की औसत से 306 रन बनाकर घरेलू रन-स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिसमें ओटागो और ऑकलैंड के खिलाफ पहले और तीसरे राउंड में लगातार दो शतक (117* और 138*) शामिल हैं।
न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में पहला वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल के शानदार शतक (119) और डेवोन कॉनवे के 49 रनों की मदद से 269/7 का स्कोर बनाया।
शेरफेन रदरफोर्ड के 55 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन 7 रन से हारकर 262/6 पर ही सिमट गया। काइल जैमीसन के 3 विकेट अहम रहे। मुकाबला बेहद कड़ा रहा और न्यूजीलैंड ने दमखम दिखाते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।