सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 7 वें मैच में कुछ इस तरह के रह सकते है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 7 वें मैच में कुछ इस तरह के रह सकते है हालात

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad celebrate fall of Ajinkya Rahane’s wicket. (Photo: IANS)

मुंबई इंडियंस का ये आईपीएल सीजन उम्मीद के मुताबिक शुरू नहीं हुआ और उन्हें इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था वह भी 1 विकेट से. इस मैच में मुंबई काफी समय तक अपनी पकड को मजबूत किये हुआ था लेकिन आखिर के 3 ओवर में मैच पूरा पलटकर चेन्नई के पास चला गया और इस रोमांचक मुमबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इस सीजन का अपना दूसरा मैच खेलने के लिए हैदराबाद पहुँच गयें है जहाँ पर उसका अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही शानदार गेंदबाज़ी की थी और टीम की रणनीति हर विभाग में काफी शानदार रही थी और अब वह अपने घर पर इस सीजन में दूसरी जीत की तरफ देख रहे है.

पिच और हालात

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में जिस पिच पर मैच खेला गया था उसमे दोहरा उछाल देखा गया था जिस कारण बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ी थी कोई गेंद इस पिच पर काफी नीचे रह रही थी तो को जब गेदबाज़ इस पिच पर गेंद को शोर्ट रखता था तो बल्लेबाज के लिए गेंद की उछाल के साथ शॉट मारना काफी कठिन हो जाता था.

राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इस सीजन का होने वाले इस दूसरे मैच में काफी बड़ा स्कोर देखने को फिर से नहीं मिलेगा क्योंकि जब विकेट पर दोहरा उछाल होता है तो बल्लेबाज के लिए काम काफी मुश्किल भरा हो जाता है. यह मैदान बड़ा भी जिस वजह से चौके – छक्के मारना उतना आसान काम नहीं होता है जब आप सही टाइमिंग के साथ शॉट नहीं खेलते है. इस मैदान में 160 से उपर का स्कोर विनिंग स्कोर के रूप में देखा जा सकता है.

यहाँ पर रात के समय ओस का उतना असर भी देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इस बात को माना जा सकता है भारत में इस समय कोई भी कप्तान खेलते समय ओस को ध्यान में रखकर ही टॉस के समय निर्णय लेता है और गेंदबाज़ी करना पसंद करता है क्योंकि इससे इसके गेंदबाजों को कहीं ना कहीं लाभ मिल सके और बाद में बल्लेबाज़ी करते समय गेंद भी बल्ले पर अच्छे से आती है.

दोनों टीम

सनराइजर्स हैदराबाद

अनुमानित बदलाव – कोई भी बदलाव नहीं

कप्तान केन विलियम्सन, राशिद खान और शाकिब अल हसन के अलावा टीम के पास जो चौथा विदेशी खिलाड़ी खिलाने का विकल्प मौजूद है वह एलेक्स हेल्स और बिली स्टेनलेक है लेकिन बिली ने पहले मैच में काफी शानदार गेंदबाज़ी की थी जिस वजह से इस मैच में उन्हें बाहर करने का कोई भी कारण नजर नहीं आ रहा है.

इसके अलावा टीम में मौजूद दूसरे तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल ने भी पहले मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की थी लेकिन टीम के पास अभी संदीप शर्मा के रूप में विकल्प मौजूद है जो गेंद को स्विंस्विंग कराने के साथ अंत अच्छी यॉर्कर मारकर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करते है, लेकिन सिद्धार्थ के पहले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में भी उन्हें खिलाया जाना तय है.

संभावित अंतिम 11 –  केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेंलेक, सिद्धार्थ कौल.

मुंबई इंडियंस

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं 

मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम के लिए पहले मैच में दो स्पिन गेंदबाज़ अकीला धनंजया और राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने का विकल्प था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक मार्कंडेय को शामिल करके सभी को अचम्भे में डाल दिया था और इस 20 साल के गेंदबाज़ ने सभी का ध्यान अपनी तरह खीचने का काम किया जब महेंद्र सिंह धोनी का विकेट हासिल कर लिया और अब दूसरे मैच में भी इस युवा खिलाड़ी का खेलना तय है.

मिचेल मेग्लाशन जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं किया था साथ ही वह इस समय अच्छे फॉर्म में भी नहीं चल रहे है वानखेड़े की पिच पर आखिर के ओवर में मिचेल काफी संघर्ष करते हुए सभी को नजर आयें जबसे पैट कमिंस इस सीजन से चोटिल होकर टीम से बाहर हुए है तो टीम के पास इस समय मिचेल ही एक विकल्प बचते है और उन्हें इस दूसरे मैच में भी खेलने का अवसर मिल जायेगा.

संभावित अंतिम 11 – इशान किशन (विकेटकीपर), एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, कायरान पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान,जसप्रीत बुमराह मिचेल मेग्लाश्न.

टीमों की तुलना

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी काफी शानदार दिकाही दे रही है उन्हें इस मैच में बल्लेबाज़ी क्रम में कुछ बदलाव करने की जरुरत पड़ेगी जिसमे ओपनिंग करने के लिए एविन लुईस के साथ रोहित शर्मा को आना पड़ेगा. इन दोनों के नाम पर टी-20 क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज है. इसके बाद अंत में टीम के पास पंड्या भाई के साथ कायरान पोलार्ड के रूप काफी आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है को कुछ ही गेंदों में टीम का स्कोर काफी बढ़ा देंगे.

हैदराबाद टीम के पास उस तरह की आक्रामक बल्लेबाज़ी तो मौजूद नहीं है लेकिन उनकी टीम के पास ऐसे स्ट्रोक प्लेयर मौजूद है जो अच्छे स्ट्राइक रेट से खेलने के साथ खेलते है बिना कोई अधिक खतरा उठायें. शिखर धवन के रूप में शानदार ओपनिंग बल्लेबाज उसके बाद मनीष पाण्डेय और शाकिब अल हसन के रूप में टीम के पास काफी अच्छे बल्लेबाज मौजूद है.

यदि दोनों टीमों की गेंदबाजी ओअर ध्यान दिया जायें तो हैदराबाद टीम की गेंदबाज़ी मुंबई इंडियंस के मुकाबले काफी मजबूत दिखाई दे रही है. टीम के पास भुवनेश्वर कुमार के रूप स्विंग गेंदबाज मौजूद है जो किसी भी सतह पर गेंद को स्विंग को कराने की काबिलियत रखता है. इसके अलावा टीम के पास स्पिन गेंदबाज़ी के रूप में शाकिब और राशिद के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद है जो इस फॉर्मेट में काफी बेहतरीन है.

वहीँ मुंबई इंडियंस के पास बूमराह है जिनका पिछला मैच काफी बुरा बीता था लेकिन इस 24 साल के खिलाड़ी को इस मैच में वापसी करनी होगी वहीँ साथ में मुस्ताफिजुर रहमान होंगे जिनके पास गेंदबाज़ी में काफी विविधताएं मौजूद है और हैदराबाद की ये पिच इस गेंदबाज़ को काफी रास भी आने वाली है.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

मनीष पाण्डेय (सनराइजर्स हैदरबाद), मयंक मार्कंडेय (मुंबई इंडियंस)

आमने – सामने

मैच – 10, सनराइजर्स हैदरबाद ने जीते – 5, मुंबई इंडियंस ने जीते – 5

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में सनराइजर्स हैदरबाद की टीम मुंबई इंडियंस को हरा देगी

                                यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

IPL-2018-Sunrisers-Hyderabad-vs-Mumbai-Indians-Match-Prediction

close whatsapp