कोलकाता नाईट राइडर्स की दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के बाद फैन्स ने ऐसे व्यक्त की ट्विटर पर प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाईट राइडर्स की दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के बाद फैन्स ने ऐसे व्यक्त की ट्विटर पर प्रतिक्रिया

Sunil Narine
Sunil Narine of KKR celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग एक 11 वें सीजन में आज 13 वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस सीजन अपने चौथे मैच में दूसरी जीत दर्ज की जिसमें उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रन से इस मैच में हराकर शानदार जीत दर्ज़ की. दिल्ली टीम ने अभी तक इस सीजन 4 में से 3 मैच गवां चुकी है जो टीम के लिए एक चिंता की बात है.

कोलकाता ने शुरू से बनायीं पकड

कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने के बाद भले ही 7 रन पर पहला विकेट खो दिया हो लेकिन उसके बाद क्रिस लिन और रोबिन उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए संभलकर खेलते हुए टीम को इस शुरूआती झटके से निकालने का काम किया और टीम का स्कोर पहले 6 ओवर में 50 रन पर पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद उथप्पा इस मैच में 35 रन बनाकर आउट हो गयें और थोड़ी देर ही के बाद क्रिस लिन भी 31 रन बनाकर पवेलियन की राह चलते बने और अचानक से केकेआर इस मैच में कमजोर नजर आने लगी लेकिन नितीश राणा ने छोर को सम्भालने का काम किया कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी इस मैच में 19 रन की छोटी पारी ही खेल सके.

रसेल ने आकर दिल्ली के लिए सब खत्म कर दिया

नितीश राणा का साथ देने के लिए जब केकेआर की पारी में आंद्रे रसेल आयें तो उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों के जैसे संभलने का समय ही नहीं दिया और इससे पहले उन्हें कुछ समझ आता रसेल ने 12 गेंदों में 41 रन की पारी खेलकर अचानक से 160 रन पर पहुँचने वाले स्कोर को 200 तक पहुँचाने में विशेष योगदान दिया. वहीँ नितीश राणा ने इस मैच में टीम के लिए सबसे अधिक 59 रन बनायें.

दिल्ली साफ़ तौर दिखी दबाव में

इस मैच में जब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम केकेआर के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम साफ़ तौर पर टीम सके बल्लेबाज इस बड़े स्कोर के दबाव में देखे गएँ और कोई भी बड़ी साझेदारी ना होने की वजह से टीम लगातार नत्राल पर विकेट खोटो जा रही थी और इस वजह से पूरी टीम इस मैच में 14.2 ओवर खेलकर 129 रन पर आल आउट हो गयीं और इस मैच को 71 रन से हार गयीं. दिल्ली के लिए इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने जरुर 47 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को इस मैच में बनायें रखने का काम किया लेकिन साथ ना मिलने की वजह से वह अधिक कुछ भी ना कर सके.

दिल्ली डेयरडेविल्स की हार के बाद किस तरह से फैन्स ने ट्विटर पर व्यक्त की प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/ab619cricket/status/985938955383263232

https://twitter.com/BanarasiBasanti/status/985937915338547202

https://twitter.com/COOL8769/status/985910851407351808

https://twitter.com/AmruthRathore/status/985940652511838209

https://twitter.com/IamShuuu/status/985940515202854912

https://twitter.com/Rinmayee_003/status/985940246566092800

https://twitter.com/Aakash_Srkian/status/985939990126342144

https://twitter.com/MohitJeengar17/status/985939453750292480

close whatsapp