मुंबई इंडियंस की आईपीएल 11 में पहली जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 11 में पहली जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma
Rohit Sharma celebrates his fifty. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज 13 वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के बीच में खेला गया जिसमें मुंबई ने अपनी इस सीजन में शुरू से चली आ रही 3 हार के सिलसिले को खत्म करते हुए आरसीबी की टीम को इस मैच में 46 रन से हराकर इस आईपीएल सीजन में अपनी पहली जीत को दर्ज किया.

शुरू के खतरे से निकाला रोहित और लुईस ने

इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसके बाद मुंबई इंडियंस के शुरू के दो बल्लेबाज बिना कोई रन बनायें पहली 2 बॉल पर ही आउट हो गयें और उमेश यादव ने दोनों को ही बोल्ड कर दिया लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कुछ अलग करने के इरादे से उतरे थे और उन्होंने सबसे पहले एविन लुईस के साथ मिलकर टीम को इस शुरू के झटको से उबारने का काम किया जिसमें उन्होंने पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 60 रन पर 2 विकेट पर पहुँचाया इसके बाद इन दोनों ने मिलकर तेज़ी से रन बनाने चालू रखा और तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर दी जिसके बाद लुईस इस मैच में 65 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गयें.

रोहित दिखे अलग ही अंदाज में

इस मैच में रोहित शर्मा ने लुईस का साथ छूट जाने के बाद पारी के अंत तक खेलने की योजना बनायीं और अंत के ओवरों में जाकर उन्होंने हमला बोल दिया जिसका असर ये हुआ कि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. रोहित ने इस मैच में 94 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

कोहली ही अकेले लड़ें लेकिन नहीं दिला सके जीत

रॉयल चेलेंजर्स की टीम जब इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो आज पारी की शुरुआत करने के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ कप्तान विराट कोहली आयें दोनों ने मिलकर टीम को एक तेज़ शुरुआत दी और 40 रनों की पहले विकेट के लिए तेज़ साझेदारी कर दी जिसकें बाद डी कॉक इस मैच में 19 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन इसके बाद आरसीबी की टीम को उस समय बड़ा झटका लग गया जब डी विलियर्स भी इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गयें और टीम का स्कोर इस मैच में 42 रन पर 2 विकेट हो गया जिसकें बाद एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और विराट कोहली अकेले इस मैच में लड़ते रहे लेकिन वह किसी का साथ ना मिलने की वजह से इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके जिसके बाद आरसीबी की टीम इस मैच में 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 167 रन ही बना सकी और इस मैच को 46 रनों से हार गयीं.

मुंबई इंडियंस की पहली जीत पर ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/bleachsunny/status/986308453214781440

https://twitter.com/Immuraliraj/status/986307934236872704

https://twitter.com/de7456bc26b0464/status/986307664593342464

https://twitter.com/Vikas_1_/status/986307211394781184

https://twitter.com/Anshuman86m/status/986306940991975424

close whatsapp