विराट कोहली के शतक के सूखे को लेकर उनके कोच राजकुमार शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान
विराट कोहली के बचपन के कोच हैं राजकुमार शर्मा।
अद्यतन - अगस्त 23, 2021 3:17 अपराह्न

इंग्लैंड में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। सीरीज में एक-एक कर सभी खिलाड़ियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इस एकजुटता की बदौलत टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय टीम की प्रदर्शन से फैंस बेहद खुश हैं लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को अभी भी एक चीज का इंतजार है और वो है विराट कोहली के बल्ले से शतक।
विराट कोहली बतौर कप्तान इस सीरीज में टॉप पर रहे हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि विराट के ऊपर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का दवाब है और इस दवाब का असर अब उनकी बल्लेबाजी में दिख रहा है। यही कारण है कि विराट के बल्ले से शतक का सूखा खत्म ही नहीं हो रहा है। इंग्लैंड दौर पर भी उन्होंने तीन पारियों में 0, 42 और 20 का स्कोर किया है जो विराट जैसे शीर्ष स्तर के बल्लेबाज के लिए काफी नहीं है। पिछले दो सालों में विराट कोहली ने कई टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कई छोटी-छोटी पारियां जरूर खेली है लेकिन उन्हें शतक में नहीं बदल पाए हैं।
मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं विराट कोहली
विराट कोहली के इस फॉर्म पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट इस समय मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं और उनकी फॉर्म को लेकर कोई चिंता वाली बात नहीं है और उनके बल्ले से एक बड़ा शतक आएगा।
इंडिया न्यूज़ से बातचीत करते हुए उनके कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता है कि विराट को किसी भी प्रेरणा की जरूरत है। वो खुद में बहुत उत्साहित और प्रेरित हैं। मैंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद उनसे बात की थी और उस समय भी वो काफी जोश और उत्साह में थे। उम्मीद है कि उसके बल्ले से जल्द ही बड़ा शतक देखने को मिलेगा।”
इंटरव्यू के दौरान जब राजकुमार को विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग के बारे में बताया गया तो वो सुनकर हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि, ये मेरे लिए काफी हैरान करने वाली बात है कि विराट टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मैं इसको लेकर जरूर उससे बात करूंगा।
पिछले दो सालों में विराट कोहली का प्रदर्शन
*2019 के बाद से विराट ने 10 टेस्ट मैचों में केवल 407 रन बनाए हैं।
*कोहली ने 12 वनडे मैचों में 560 रन बनाए हैं।
*इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से नहीं आया है कोई शतक।