अधिकारियों को जल्द से जल्द ओवर रेट नियम में बदलाव करना जरूरी है: इयान चैपल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अधिकारियों को जल्द से जल्द ओवर रेट नियम में बदलाव करना जरूरी है: इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने धीमी ओवर रेट से बचने के लिए आवश्यक बदलाव करने को कहा है।

Ian Chappell (Photo credit: WILLIAM WEST/AFP/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने टेस्ट क्रिकेट में ओवर रेट को और अच्छा करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस समय तमाम टीमें ओवर रेट को बनाए रखने में नाकाम रही हैं जिसकी वजह से क्रिकेट प्रशंसकों को टेस्ट क्रिकेट में पूरे दिन में 90 ओवर भी देखने को नहीं मिले हैं। सभी प्रशंसक इससे काफी दुखी हैं। अब अधिकारियों को भी दिन का खेल खत्म करने के बाद दूसरे दिन पूरे 90 ओवर खेले जा सके उसके लिए जल्द खेल शुरू करना पड़ता है।

चैपल का मानना है कि अधिकारियों को नियम में बदलाव करने चाहिए और कप्तानों को निलंबित करना चाहिए अगर वो ओवर रेट को नहीं बनाकर रखते है।

इयान चैपल ने इंग्लैंड टीम की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने टेस्ट में पिछले कुछ महीनों में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड ने खेल को एक नई दिशा दी है। इंग्लैंड टीम ने हाल ही में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता न्यूजीलैंड को 3-0 से और भारत को आखिरी टेस्ट मुकाबले में मात दी। चैपल का मानना है कि सभी बोर्ड और अधिकारियों को जल्द से जल्द ओवर रेट और डिसीजन रिव्यू सिस्टम या निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के लिए नियम बनाने चाहिए।

टी-20 क्रिकेट की वजह से टेस्ट क्रिकेट में भी बदलाव देखने को मिला है: इयान चैपल

इयान चैपल ने अपने ESPN क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा कि, ‘जहां एक तरफ टेस्ट में इंग्लैंड ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है वहीं दूसरी तरफ DRS और ओवर रेट अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।

अंपायरों को भी अधिकारियों से इस मामले को लेकर बातचीत करनी चाहिए। प्रशासन को खिलाड़ियों से कहना चाहिए कि आप 90 ओवर 6 घंटे में फेंके बिना किसी कटौती के। अगर ऐसा नहीं होता है तो कप्तान को निलंबित कर दिया जाएगा बिना कोई सवाल-जवाब के।

टी-20 क्रिकेट की वजह से टेस्ट क्रिकेट में भी बदलाव देखने को मिला है। ओवर रेट को लेकर जल्द से जल्द सभी अधिकारियों को नियम बनाने चाहिए। एक दिन में 90 ओवर फेकने का फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि उस समय यह संभव था लेकिन अब ऐसा देखने को मिलना मुश्किल होता है।

इयान चैपल के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में और बदलाव करने चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने धीमी ओवर रेट से बचने के लिए आवश्यक बदलाव करने को कहा है। चैपल ने बैक फुट नो बॉल नियम की वापसी की भी मांग की है।

ऐसी बहुत सी जगह हैं जिनपर अभी भी काफी काम करना जरूरी है। प्रशासक साइटबोर्ड पर विज्ञापन खत्म कर सकते हैं, बाउंड्री को बेवजह बार-बार नहीं देखना चाहिए, ड्रिंक्स और ग्लव्ल बदलने के समय को थोड़ा कम करना चाहिए और मैदान के बीच में खिलाड़ियों को बातचीत कम करना चाहिए।

close whatsapp