जिस देश में 2 दिन में टेस्ट मुकाबला खत्म हो जाता है वो भारतीय पिचों की आलोचना कर रहे हैं: सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस देश में 2 दिन में टेस्ट मुकाबला खत्म हो जाता है वो भारतीय पिचों की आलोचना कर रहे हैं: सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाल ही में यह बयान दिया था कि भारतीय पिचों में स्पिन गेंदबाजों को तो काफी मदद मिलती है लेकिन तेज गेंदबाजों को यहां काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कंगारू टीम को इस बात पर फटकार लगाई कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले वो दिमाग वाले खेल खेलना बंद कर दे। बता दें, चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाली है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाल ही में यह बयान दिया था कि भारतीय पिचों में स्पिन गेंदबाजों को तो काफी मदद मिलती है लेकिन तेज गेंदबाजों को यहां काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली ने भारत के लिए कहा था कि वो हमेशा गलत पिच बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ऐसी ही परिस्थितियां रहती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम नहीं जीतने वाली है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया को भी अपने अभ्यास सत्र में बुलाया, क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसा है।

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया टीम की बोलती की बंद

सुनील गावस्कर ने अपने मिड-डे कॉलम में लिखा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिमाग का खेल खेलना शुरू कर दिया है। वो लगातार यही कह रहे हैं कि जब उन्होंने आखिरी बार यहां का दौरा किया था तब अभ्यास दूसरी तरीके की पिच में किया था और मुकाबले बिल्कुल विपरीत पिचों में हुए थे। एक ऐसा देश जहां टेस्ट मुकाबले मात्र 2 दिन में ही खत्म हो जाते हैं वो भारतीय पिचों को लेकर ना बोले। उनके बोलने का कोई अधिकार नहीं है। ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबला मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया था।

बात यह नहीं कि मुकाबला 2 दिन में खत्म हो गया हो लेकिन पिच बहुत ही खराब तरीके की बनी थी। जब पिच में टर्न होती है तो उससे बल्लेबाजों को इतनी तकलीफ नहीं होती है जैसी ऑस्ट्रेलिया टीम बोल रही है।’

दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन उसके बावजूद टेस्ट मैच 2 दिन में ही खत्म हो गया: सुनील गावस्कर

दिसंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए गाबा टेस्ट में 2 दिन में कुल 34 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वो 99 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 35 रन पर 4 विकेट खोए।

गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘गाबा टेस्ट में दोनों टीमों के पास काफी अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन उसके बावजूद मुकाबला 2 दिन में ही खत्म हो गया। दोनों टीमों के बल्लेबाजों का दिल मुंह तक आ गया था। कुछ मीडिया यही कहेंगे कि यह बल्लेबाजों का खेल है लेकिन ऐसी पिचों में गेंदबाजों को कुछ मौके जरूर मिलते है।

तो इसके लिए अगर उपमहाद्वीप की पिचों में पहले दिन से ही टर्न मिल रहा है तो सभी लोगों को क्या परेशानी है। स्पिन को खेलने में बल्लेबाजों को काफी चीजें समझनी पड़ती है। बल्लेबाजों का फुटवर्क भी पता चलता है और गेंदबाज भी दिमाग का खेल खेल सकते हैं। इसलिए जो भी बल्लेबाज उपमहाद्वीप में शतक जड़ते हैं या उससे ज्यादा रन बनाते हैं उन्हें दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है।’

close whatsapp