एमएस धोनी के फैन को जिंबाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके जर्सी के साथ देखा गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

एमएस धोनी के फैन को जिंबाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके जर्सी के साथ देखा गया

हरारे में खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जिंबाब्वे की ओर से ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

MS Dhoni (Pic Source-Twitter)
MS Dhoni (Pic Source-Twitter)

20 जून को ICC पुरुष वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में खेले गए मुकाबले में जिंबाब्वे ने नीदरलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। हरारे में खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जिंबाब्वे की ओर से ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सिकंदर रजा ने पहले गेंदबाजी से कमाल करते हुए 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट झटके और उसके बाद अपनी टीम के लिए 54 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने नीदरलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

हालांकि इस मुकाबले में एक और शानदार चीज देखने को मिली जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिंबाब्वे और नीदरलैंड के खेल बीच खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन को देखा गया जो चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी के साथ इस मुकाबले का लुफ्त उठा रहे थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनियाभर में काफी प्रशंसक हैं। उन्हीं में से एक फैन को जिंबाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले का लुफ्त उठाते हुए देखा गया।

जिंबाब्वे ने अभी तक 2 मुकाबलों में दोनों में जीत दर्ज की है

बता दें, ग्रुप ए में जिंबाब्वे इस समय पहले स्थान पर है। उन्होंने ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के अपने पहले मुकाबले में नेपाल को करारी शिकस्त दी थी और अब उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज की। दोनों ही मैचों में जिंबाब्वे के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़े: ENG vs AUS: पहली पारी 393 रनों पर घोषित करने का बेन स्टोक्स को नहीं है कोई पछतावा! हार के बाद दिया बड़ा बयान

जिंबाब्वे को अब अपना अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 जून को हरारे में ही खेलना है। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा और तमाम लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एसोसिएट टीमों ने भी पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब देखना यह होता है कि कौन सी टीम में आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई होंगी।

close whatsapp