LSG vs DC: ‘एक कैच छूटा और फिर ऋषभ…’ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार के बाद LSG कैप्टन केएल राहुल
लखनऊ और दिल्ली के बीच यह मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
अद्यतन - Apr 13, 2024 12:27 pm

लखऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच कल 12 अप्रैल को आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 26वां मैच खेला गया। बता दें कि लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पर खेले गए इस मैच में, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद, बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। तो वहीं जब दिल्ली लखनऊ से मिले 168 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी ओर, मैच खत्म होने के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल ने बताया है कि उनकी टीम कहां मैच हारी।
तो दिल्ली के खिलाफ यहां हारी लखनऊ
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की 6 विकेट से हार के बाद केएल राहुल ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- हम मैच में उसी मानसिकता के साथ उतरे थे, और उन क्षेत्रों का आकलन किया, जहां काम करना था। इस विकेट पर किस गति से गेंदबाजी करनी है, उसे हम जितना अच्छा कर सकते थे, किया। पावरप्ले के बाद हमने वाॅर्नर और कुछ खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए।
राहुल ने आगे कहा- 10वें ओवर तक हम मैच में थे, लेकिन फिर एक कैच छूटा, और इसके बाद ऋषभ और मैकगर्क ने मैच को हमसे दूर कर दिया। हम अंत तक लड़े, लेकिन मैकगर्क एक नए खिलाड़ी थे, जिसके बारे में जानकारी नहीं थी। उनकी बल्लेबाजी के बहुत सारे वीडियो देखी हैं, लेकिन उन्होंने गेंद को काफी अच्छे से हिट किया। इस बल्लेबाजी का क्रेडिट उन्हें जाता है।
हमने मैच में 15 से 20 रन कम बनाए थे। हमें 180 रनों के टारगेट तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए थे। विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद थी। लेकिन दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने हमारे बल्लेबाजी ग्रुप पर ब्रेक लगा दिया था।