रिंकू सिंह को फैन्स हद से ज्यादा करते हैं प्यार, इस बार तो गजब ही आर्ट की है तैयार
रिंकू सिंह से जुड़ी खास आर्ट बनाई है एक फैन ने, वीडियो हुआ वायरल।
अद्यतन - मई 6, 2024 6:00 अपराह्न

भले ही इस IPL सीजन में रिंकू सिंह का बल्ला ज्यादा ना चला हो, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच बल्लेबाज का क्रेज बना हुआ है। जहां हर दिन के साथ कोई ना कोई फैन रिंकू को लेकर कलाकारी करता रहता है, अब ऐसे ही एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने बल्लेबाज से जुड़ी एक खास आर्ट को तैयार किया है और वो काफी पसंद की जा रही है।
हाथ पर बने रिंकू सिंह के टैटू की खास कहानी है
जी हां, KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू के हाथ पर एक खास टैटू बना है, जिसकी कहानी का खुलासा हाल ही में हुआ है। दरअसल, रिंकू ने अपना हाथ पर एक घड़ी का टैटू बनवा रखा है, जहां इस घड़ी में 2:20 मिनट का समय हो रहा है। ये वहीं समय था जब रिंकू सिंह को KKR टीम ने पहली बार खरीदा था, वहीं ऑक्शन के जरिए आए पैसों से बल्लेबाज और उनके परिवार की काफी ज्यादा मदद हुई थी।
रिंकू सिंह के लिए क्या-क्या कर देते हैं उनके क्रेजी फैन्स
*रिंकू सिंह से जुड़ी खास आर्ट बनाई है एक फैन ने, वीडियो हुआ वायरल।
*इस फैन ने LEAF ART के जरिए रिंकू का चेहरा बनाया है रील वीडियो में।
*वीडियो में शुरूआत से दिखाया है कैसे LEAF पर तैयार की ये आर्ट।
*ये फैन रिंकू के अलावा, विराट और धोनी की आर्ट बना चुका है LEAF पर।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है रिंकू सिंह से जुड़ा हुआ
समाज सेवा में भी काफी आगे है ये बल्लेबाज
इस सीजन वो कमाल नहीं कर पाए हैं रिंकू
IPL 2024 में रिंकू सिंह को KKR टीम ने लगातार मौके दिए, लेकिन ये खिलाड़ी IPL 2023 की तरह दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। रिंकू ने 11 मैच खेले हैं इस सीजन अभी तक, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 148 रन ही निकले हैं। साथ ही इस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में भी चयन नहीं हुआ है, वहीं बल्लेबाज का नाम रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में देख फैन्स काफी गुस्सा भी हैं।