इस छोटू फैन ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी, केएल राहुल का विनिंग सिक्स देख हो गया था आउट ऑफ कंट्रोल। CricTracker Hindi

इस छोटू फैन ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी, केएल राहुल का विनिंग सिक्स देख हो गया था आउट ऑफ कंट्रोल

ICC ने शेयर किया टीम इंडिया के फैन का एक वीडियो, हुआ तेजी से वायरल।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

केएल राहुल टीम इंडिया के लिए हर स्थान पर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी राहुल का बल्ला जमकर चला। वहीं अब भारतीय टीम से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके जरिए टीम इंडिया के एक प्यार फैन ने काफी सुर्खियां बटोरी है।

लगातार मिले हैं केएल राहुल को मौके

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल को लगातार टीम इंडिया की तरफ से अंतिम 11 में मौके मिले हैं, साथ राहुल का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। ऐसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए है, वैसे पंत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 अगस्त महीने में खेला था। ऐसे में पंत अब आपको सीधे IPL में नजर आएंगे, जहां इस बार वो LSG टीम की कप्तानी करेंगे और इस टीम ने उनको भारी रकम में अपने नाम किया है।

केएल राहुल का विनिंग सिक्स और इस छोटू फैन का रिएक्शन

*ICC ने शेयर किया टीम इंडिया के फैन का एक वीडियो, हुआ तेजी से वायरल।
*इस वीडियो में ऊपर की तरफ केएल राहुल का जीत वाला छक्का दिखाया गया है।
*नीचे के हिस्से में एक छोटू फैन की खुशी दिखाई गई है टीम की जीत के बाद की।
*टीम की जीत देख ये फैन जोर-जोर उछल रहा था स्टेडियम में और जश्न मना रहा था।

छोटू फैन का ये वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

जीत के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

मेजबान टीम का इस बार रहा काफी घटिया प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान टीम ने की थी, वहीं टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। दूसरी ओर मेजबान टीम यानी की पाकिस्तान का प्रदर्शन इन टूर्नामेंट में काफी ज्यादा खराब रहा, जहां टीम को ग्रुप स्टेज में ही करारी हार का सामना करना पड़ा।जिसके बाद पाक की टीम जमकर आलोचना हुई, ऐसे में टीम अभी तक Troll हो रही है। वैसे पाकिस्तान टीम ने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन हद से ज्यादा घटिया रहा।

close whatsapp