पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया के अनुसार IPL को 2 हिस्सों में किया जाना आयोजित - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया के अनुसार IPL को 2 हिस्सों में किया जाना आयोजित

'IPL ने क्रिकेट को एक अलग ही दर्जा दिया है। इस लीग ने क्रिकेट को एक ग्लोबल खेल बनाया है: नेस वाडिया

Ness Wadia. (Photo Source: Twitter)
Ness Wadia. (Photo Source: Twitter)

पंजाब किंग्स (PBKS) के सह-मालिक नेस वाडिया का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा प्रारूप बहुत छोटा है खासकर के घरेलू मैचों की संख्या के संबंध में। वाडिया चाहते हैं कि इस सत्र को दो हिस्सों में आयोजित किया जाए, एक हिस्सा भारत में खेला जाए और दूसरा हिस्सा विदेश में।

बता दें, इस सीजन में 8 की जगह कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। सभी टीमों ने 14-14 मुकाबले खेले थे। कोविड के समय में सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए थे।

वाडिया का इंडियन एक्सप्रेस में छपे बयान में उन्होंने कहा कि, ‘IPL ने क्रिकेट को एक अलग ही दर्जा दिया है। इस लीग ने क्रिकेट को एक ग्लोबल खेल बनाया है। भविष्य में यह खेल और भी बड़ा होता जाएगा। अपने घर में सात मुकाबले खेलना काफी कम है। कम से कम 14 मुकाबले जरूर खेले जाने चाहिए। मुझे लगता है कि भविष्य में इस लीग के मुकाबले और बढ़ेंगे।

BCCI के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी है कि अगले संस्करण में IPL FTP साइकिल के तहत खेला जाएगा।

IPL पहले से काफी बदल चुका है और बढ़ चुका है: नेस वाडिया

अभी कुछ ही समय पहले BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया था कि (IPL), इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) से मीडिया राइट्स के मुकाबले में आगे निकल चुका है।

नेस वाडिया के मुताबिक, ‘अपने घर में मात्र 7 मुकाबले खेलना काफी कम है। इसको बढ़ा देना चाहिए और कुल 14 मुकाबले खिलाए जाने चाहिए। मुकाबले की वैल्यू की बात की जाए तो IPL EPL से ज्यादा आय उत्पन्न कर रहा है और आप देख सकते हैं कि उस लीग में सभी टीमें कुल 38 मुकाबले खेलती हैं ।

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि खेलों को राष्ट्रों के बीच लगातार द्विपक्षीय श्रृंखला आयोजित करने के बजाए फ्रेंचाइजी आधारित मॉडल को ओर बढ़ना चाहिए।

close whatsapp