ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल सीरीज आयोजन के बाद PCB अध्यक्ष रमीज राजा की तरफ से आया बयान बना चर्चा का विषय - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल सीरीज आयोजन के बाद PCB अध्यक्ष रमीज राजा की तरफ से आया बयान बना चर्चा का विषय

पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।

Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टी-20 मैच 5 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की लेकिन वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हावी नहीं होने दिया और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था और यह सफल तरीके से समाप्त हुआ। द्विपक्षीय श्रृंखला के सुचारू संचालन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा प्रभावित हुए। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया द्वारा अच्छा खेलने को लेकर आभार व्यक्त किया है।

PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि CA ने अपने शानदार खिलाड़ियों को हमारे देश भेजकर इस सीरीज को संभव बनाया। इसके अलावा उन्होंने वनडे सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से हुए शानदार प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।

“मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपनी तरफ से हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं”- रमीज राजा

PCB द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में रमीज राजा ने कहा “तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 15वें दिन के अंतिम घंटे में एक विजेता को खोजना काफी मनोरंजक था। वहीं वनडे सीरीज में दोनों टीमों ने अपनी क्षमता का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया। इसके अलावा दोनों टीमों ने उच्च दबाव वाले क्रिकेट में दोनों पक्षों द्वारा सम्मान देखने को मिला जो हमारे खेल लिए काफी अच्छा था।”

उन्होंने आगे कहा “ऑस्ट्रेलिया जैसे महान देश की पेशकश को देखने और अनुभव करने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और अधिकारी अपनी पुरानी यादें ताजा कर लेंगे और पाकिस्तान पिछले दौरे की तुलना में इस बार अच्छा अनुभव किया होगा।”

रमीज राजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देते हुए कहा “मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने अपने शानदार खिलाड़ियों को दौरे पर भेजकर इस सीरीज को संभव बनाया। उनके अलावा पीसीबी स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने एचबीएल पीएसएल-7 का भी शानदार आयोजन करने में पूरी तरह से उसमें अहम भूमिका अदा की।”

close whatsapp