"एक समझदार कप्तान चाहिए, जो दबाव में सही..."- टी20 वर्ल्ड कप से पहले Rohit Sharma को लेकर बोले युवराज सिंह

“एक समझदार कप्तान चाहिए, जो दबाव में सही…”- टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को लेकर बोले युवराज सिंह

मुझे लगता है कि हमें भारत की कप्तानी के लिए उनके जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत है- युवराज सिंह

Rohit Sharma & Yuvraj Singh (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma & Yuvraj Singh (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से खेला जाना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मेगा इवेंट्स से पहले भारतीय कप्तान के फॉर्म को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट ने चिंता जाहिर की है। लेकिन वर्ल्ड कप में कप्तानी करने के लिए भारत के पास रोहित शर्मा से दूसरा कोई सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति नहीं है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एंबेसडर युवराज सिंह का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकिं टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो दबाव के मौकों पर सही फैसले ले सकें।

कप्तानी के लिए उनके जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत है- युवराज सिंह

युवराज सिंह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की को लेकर आईसीसी को दिए गए एक इंटरव्यू पर बात करते हुए कहा, ‘(रोहित की उपस्थिति) बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। मुझे लगता है कि हमें वास्तव में एक अच्छे कप्तान की जरूरत है, एक समझदार कप्तान जो दबाव में अच्छे फैसले ले, और वही वो काम कर सकता है।’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘वह कप्तान थे जब हम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार गए थे। बतौर कप्तान उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। मुझे लगता है कि हमें भारत की कप्तानी के लिए उनके जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत है।’

Rohit Sharma को वर्ल्ड कप ट्रॉफी और मेडल के साथ देखना चाहता हूं- युवराज सिंह

युवराज सिंह और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच काफी गहरी दोस्ती भी है। युवी ने आईपीएल का आखिरी सीजन 2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। साथ ही दोनों ने कई सालों तक एक साथ भारत के लिए भी खेला है।

युवी ने आगे कहा है कि रोहित के पास बहुत सफलता आई है, लेकिन वो इंसान के रूप में कभी नहीं बदले। ‘बहुत मज़ाकिया आदमी है। बोरीवली (मुंबई में) की सड़कों से, हम हमेशा उसे चिढ़ाते हैं। लेकिन दिल से एक कमाल का व्यक्ति हैं। उन्हें जितनी अधिक सफलता मिली, एक व्यक्ति के रूप में उनमें कभी बदलाव नहीं आया। यही रोहित शर्मा की खूबसूरती है। हमेशा लोगों के साथ मस्ती करना, मैदान में ग्रेट लीडर और क्रिकेट में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक। मैं वास्तव में रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप ट्रॉफी और मेडल के साथ देखना चाहता हूं। वह वास्तव में इसका हकदार है।’ 

close whatsapp