KBC में पूछा गया T20 World Cup से जुड़ा इतना आसान सवाल, कोई भी दे सकता है इसका जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

KBC में पूछा गया T20 World Cup से जुड़ा इतना आसान सवाल, कोई भी दे सकता है इसका जवाब

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने पूछा T20 World Cup से जुड़ा सवाल।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

इस साल टीम इंडिया ने T20 World Cup जीतकर करोड़ों फैन्स को जश्न मनाने का मौका दिया था, जहां इस फाइनल मुकाबले में रोहित की सेना ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। वहीं अब इसी टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा एक सवाल कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया है, जिसका जवाब काफी ज्यादा ही आसान है और ये जवाब तो भारत के बच्चे-बच्चे को पता है।

कई सालों के इंतजार के बाद T20 World Cup जीता है टीम इंडिया ने

जी हां, टीम इंडिया ने कई सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 World Cup अपने नाम किया था, भारतीय टीम ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में अपने नाम किया था। उस समय धोनी टीम के कप्तान थे, तो रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे। वहीं 2024 में रोहित ने बतौर कप्तान ये खिताब अपने नाम किया है और धोनी संन्यास ले चुके हैं। वैसे टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने से पहले, अपना आखिरी ICC खिताब साल  2013 में जीता था ।

T20 World Cup से जुड़ा सवाल पूछा गया KBC में

*कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने पूछा T20 World Cup से जुड़ा सवाल।
*सवाल था- इनमें से कौनसा खिलाड़ी T20 WC के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं था।
*ऑप्शन में कुलदीप यादव के अलावा जडेजा, अश्विन और सूर्यकुमार यादव का नाम था।
*जिसका सही जवाब आर अश्विन है, जहां इस बार ये स्पिनर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला था।

KBC शो में T20 World Cup का सवाल

T20 वर्ल्ड कप के साथ पीएम मोदी की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

खिताब जीतने के बाद भी फैन्स का दिल टूट गया था

दूसरी ओर भले ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया था, लेकिन उसके बाद भी फैन्स का दिल टूट गया था। जिसका कारण था टीम इंडिया के तीन प्रमुख खिलाड़ियों का संन्यास लेना, जहां फाइनल मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑलराउंडर जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब ये खिलाड़ी वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp