एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का फैन हुआ बेकाबू, हार्दिक को देख बोला- रोहित ही है MI का कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का फैन हुआ बेकाबू, हार्दिक को देख बोला- रोहित ही है MI का कप्तान

एयरपोर्ट से MI टीम के खिलाड़ियों का वीडियो हो रहा है काफी वायरल।

Rohit Sharma And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Rohit Sharma And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

इस साल IPL में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या ने MI टीम की कप्तानी की थी, जहां हार्दिक को कप्तानी करते हुए देख फैन्स बिल्कुल भी खुश नहीं थे। साथ ही पांड्या की कप्तानी में टीम सुपर फ्लॉप साबित हुई, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो एयरपोर्ट का है, जिसमें हिटमैन के फैन ने हद ही पार कर दी।

हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें थी टीम को

जी हां, रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का बड़ा कारण था उनके पिछले 2 सीजन, जिसमें वो गुजरात के कप्तान थे। दरअसल, हार्दिक की कप्तानी में GT टीम ने लगातार 2 बार फाइनल खेल था, पहली बार ये टीम खिताब जीती थी और दूसरी बार Runner Up रही थी। इसे देखते हुए MI टीम ने हार्दिक की घर वापसी कराई थी, लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई पाई और साथ ही टीम में भी फूट नजर आई।

रोहित शर्मा को देखते ही फैन ने कर डाली ये हरकत

*एयरपोर्ट से MI टीम के खिलाड़ियों का वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वायरल वीडियो में रोहित शर्मा को देख हद से ज्यादा उत्साहित हुआ एक फैन।
*वीडियो में ये फैन एयरपोर्ट पर जोर से चिल्लाया- रोहित ही हमारा कप्तान है ।
*वहीं फैन के ये बात को सुन हिटमैन ने नहीं दिया किसी तरह का कोई रिएक्शन।

इस वीडियो में रोहित शर्मा के देख फैन ने मचाया शोर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अगला मैच किसके खिलाफ है इस टीम का?

प्लेऑफ की रेस से मुंबई टीम पहले ही बाहर हो चुकी है, अब बस टीम महज औपचारिकता के लिए अपने बचे हुए मैच खेलने उतरेगी। इसी कड़ी में MI टीम का अगला मैच 11 मई के दिन होगा, जब पांड्या की टीम का सामना टॉप पर चल रही KKR टीम से होगा। वैसे अभी तक मुंबई टीम ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 4 में जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है।

एक नजर MI टीम के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

close whatsapp