झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, तमाम क्रिकेटरों ने ट्विटर के जरिए तेज गेंदबाज को दी शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, तमाम क्रिकेटरों ने ट्विटर के जरिए तेज गेंदबाज को दी शुभकामनाएं

भारतीय महिला टीम ने झूलन गोस्वामी को काफी शानदार तरीके से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई दी।

Jhulan Goswami. (Photo by Albert Perez/Getty Images)
Jhulan Goswami. (Photo by Albert Perez/Getty Images)

भारतीय टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को बेहतरीन तरीके से समाप्त किया। बता दें, 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 16 रन से मात दी और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

भारतीय महिला टीम ने झूलन गोस्वामी को काफी शानदार तरीके से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई दी। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। झूलन गोस्वामी ने भी इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके।

उन्होंने एलिस कैप्‍सी (5 रन) और कैट क्रॉस (10 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। यही नहीं जब झूलन गोस्वामी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो तमाम दर्शकों ने उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन दिया और साथ ही उन्हें इंग्लिश खिलाड़ियों द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। उनके संन्यास को लेकर क्रिकेट जगत के तमाम क्रिकेटरों ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।

झूलन गोस्वामी के संन्यास को लेकर तमाम क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

इस दिन को कभी नहीं भूलेंगी झूलन गोस्वामी

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम 169 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 50 रन और दीप्ति शर्मा ने 68* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भले ही झूलन गोस्वामी पहली गेंद पर आउट हो गई लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से चार्लोट डीन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उनका विवादास्पद रन आउट भी इस मुकाबले में चर्चा का विषय बना। भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके।

झूलन गोस्वामी ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में डेब्यू किया था। उन्होंने 10 वर्ल्ड कप (5 वनडे और 5 टी-20)में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 43 विकेट हासिल किए हैं। महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज झूलन गोस्वामी ही है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 355 विकेट हासिल किए हैं, जो कि महिला क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड है।

close whatsapp