देवदत्त पडिक्कल खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच!

IND vs ENG: क्या देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा धर्मशाला टेस्ट में मौका? पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं देवदत्त पडिक्कल।

Devdutt Padikkal (Image Source: X)
Devdutt Padikkal (Image Source: X)

टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा है। उन्होंने अभी तक इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले हैं और एक भी मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि आखिरी टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार की जगह प्लेइंग XI में देवदत्त पडिक्कल  को मौका मिलना चाहिए।

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मामले पर अपनी राय दी है। JioCinema के स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ की मेजबानी करते हुए, JioCinema और Sports18 एक्सपर्ट, आकाश चोपड़ा ने गुरुवार को धर्मशाला में शुरू होने वाले पांचवें भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्या देवदत्त पडिक्कल को पदार्पण का मौका मिलेगा?

5वें भारत-इंग्लैंड टेस्ट के महत्व पर: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र के प्रारूप के कारण, हर मैच महत्वपूर्ण होता है। हालांकि भारत ने सीरीज जीत ली है, फिर भी इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से 20% अंक जुटाए जा सकते हैं। यदि भारत तीन जीत के साथ समाप्त होता है, तो वे कुल अंक का 60% सुरक्षित कर लेंगे, जबकि यदि वे धर्मशाला में मैच जीत सकते हैं, तो उन्हें 80% पॉइंट मिलेंगे। इसलिए यह मैच भारत के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।

क्या देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा पांचवें टेस्ट मैच में मौका? हमें जो विचार मिले हैं, उससे ऐसा लगता है कि रजत पाटीदार को एक और मैच खेलने को मिलेगा। अगर वह खेलेगा तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत ने सीरीज जीत ली है और अभी एक और मैच बाकी है। पडिक्कल के पक्ष में जो बात है वह यह है कि चूंकि वह टीम में हैं, इसलिए उन्हें कभी न कभी मौका मिलेगा। लेकिन सवाल यह है कि क्या वह केवल एक ही टेस्ट में खेलेंगे? अगला टेस्ट मैच सितंबर-अक्टूबर में होने में काफी समय है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर: धर्मशाला में हमेशा यह चर्चा होती रहती है कि क्या भारत को तीन तेज गेंदबाज खिलाने चाहिए। लेकिन मैं अब भी दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतरना पसंद करूंगा। आकाश दीप की जगह हमें जसप्रीत बुमराह को खेलते हुए देखने को मिल सकता है. फिर तीन स्पिनर जो पिछले मैच में खेले थे. अक्षर (पटेल) को शायद मौका न मिले. मुझे लगता है कि भारतीय टीम ऐसी ही दिखेगी।

close whatsapp