शिवम दुबे आकाश चोपड़ा

“मुझे अपना पासपोर्ट दो, मैं तुम्हारे वीजा के लिए….”- शिवम दुबे को अभी ही वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज भेजना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

IPL 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं शिवम दुबे।

Aakash Chopra and Shivam Dube. (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra and Shivam Dube. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने T20 WC 2024 के लिए भारतीय टीम में शिवम दुबे के चुने जाने की संभावनाओं पर एक बड़ा बयान दिया। अपने YouTube चैनल पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि इस वक्त ऐसा कोई नहीं है जो दुबे को दुबे को नापसंद करता हो।

आकाश चोपड़ा ने CSK के बल्लेबाज की छक्का मारने की क्षमता की प्रशंसा की और वो उनकी पावर-हिटिंग से हैरान रह गए। चोपड़ा ने दावा किया कि, कोई भी भारतीय बल्लेबाज दुबे जैसे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ अपनी इच्छानुसार बाउंड्री नहीं तोड़ सकता। चोपड़ा ने कहा कि जब दुबे क्रीज पर आते हैं तो विपक्षी टीमें स्पिनर्स से गेंदबाजी करवाने से डरती हैं।

शिवम दुबे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “शिवम दुबे आपको यह खिलाड़ी कैसे पसंद नहीं आएगा? जिस तरह से वो खेल रहा है, जिस तरह से अपना जलवा दिखा रहा है और छक्के लगा रहा है, ऐसे भारतीय स्ट्राइकर का नाम बताइए जो गति और स्पिन दोनों के खिलाफ उनसे ज्यादा निरंतरता के साथ छक्के लगा रहा है। उनके आते ही स्पिनर्स के ओवर ख़त्म हो जाते हैं।

दुबे ने एमआई के खिलाफ मैच में नाबाद 66*(38) रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी पारी और रुतुराज गायकवाड़ की 69(40) की पारी ने चेन्नई को मुंबई के खिलाफ अच्छा टोटल सेट करने में मदद की। हालांकि एमएस धोनी ने भी निचले क्रम में एक प्रभावशाली पारी खेली। दुबे मौजूदा IPL में एक बल्लेबाज के रूप में जबरदस्त रहे हैं।

चोपड़ा ने अंत में कहा कि, “उनकी प्रतिष्ठा उनके सामने है, कि वह बहुत हिट करते हैं, इसलिए आपको उनके साथ जोखिम नहीं लेना चाहिए, और आप सभी तेज गेंदबाजों को मारेंगे। उन्होंने तेज गेंदबाजों को भी पूरे दिल से मारा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी को भी नहीं बख्शा। उसे अभी वेस्टइंडीज भेजो। consulate मेरे घर के बगल में है। शिवम मुझे अपना पासपोर्ट दो, मैं तुम्हारे वीजा के लिए आवेदन करूंगा।”

close whatsapp