दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन की धमाकेदार पारी को लेकर आकाश चोपड़ा ने की टिप्पणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन की धमाकेदार पारी को लेकर आकाश चोपड़ा ने की टिप्पणी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 222 रन बनाए।

Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 22 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से मात दी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 222 रन बनाए। जोस बटलर ने इस मैच में एक और बार बता दिया की वही इस टूर्नामेंट के बॉस है। उन्होंने 65 गेंदो में 116 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। वही उनके साथ देवदत्त पादिक्कल (35 गेंदों में 54 रन ) ने भी अर्धशतक पारी खेल पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 155 रन की साझेदारी भी की।

पहला विकेट गिरने के बाद उतरे कप्तान संजू सैमसन ने आते ही चौके और छक्के की बरसात कर दी। संजू ने मात्र 19 गेंदो में नाबाद 46 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

वहीं इस पारी के बाद आकाश चोपड़ा ने संजू को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब अकाउंट से एक वीडियो अपलोड की है जिसमें उन्होंने कहा है कि, राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 222/2 का शानदार स्कोर बनाया। 200 के पार जाने या 220 के पार जाने में बस थोड़ा सा अंतर था और वो अंतर था संजू सैमसन का।

संजू बाबा जब फॉर्म में आते हैं तो बहुत अच्छा खेलते हैं। उन्होंने सभी गेंदबाजों की छुट्टी कर दी फिर चाहे वो कुलदीप यादव हो या खलील, या मुस्ताफिजुर या शार्दुल ठाकुर।”

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच जिताऊ गेंदबाज़ी की: आकाश चोपड़ा

राजस्थान की पारी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, जोस बटलर इस मुकाबले में अकेले नहीं थे। उनका बखूबी साथ देवदत्त पादिक्कल ने शुरुआत में दिया और उसके बाद संजू सैमसन ने। देवदत्त युवा बल्लेबाज हैं और उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने शुरुआत तो तेज की थी लेकिन आखिर तक आते-आते थोड़ा धीरे हो गए थे। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

चोपड़ा ने साथ में यह भी कहा कि बटलर और देवदत्त इस टूर्नामेंट के काफी खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है। दोनों ही बल्लेबाज एक बार अपने फॉर्म में आते ही सभी गेंदबाजों को चौके और छक्के बड़ी आसानी से मारते हैं। जब यह दोनों बल्लेबाज मारना शुरू करते हैं तो आपको 10 का पहाड़ा याद दिला देते हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि गेंदबाजी की बात की जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा ने काफी अच्छा गेंदबाजी स्पेल निकाला। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 22 रन दिए और साथ ही साथ 3 विकेट भी अपने नाम किए। जब आप 223 रन जैसे पहाड़ का पीछा करने उतरे हो और प्रसिद्ध इतनी अच्छी गेंदबाजी कर आते हैं तो आप कहां जीतने वाले हैं।

close whatsapp