WI vs IND: पहले टी-20 में भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या के खिलाफ इस पूर्व क्रिकेटर ने उगला जहर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: पहले टी-20 में भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या के खिलाफ इस पूर्व क्रिकेटर ने उगला जहर!

युजवेंद्र चहल ने पावरप्ले के दौरान एक ही ओवर में दो विकेट लिए।

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। कैरेबियन टीम ने पहले टी-20 में भारत को 4 रनों से मात दी। भारत की इस हार के बाद टीम की काफी आलोचना हुई है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या के कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।

आकाश चोपड़ा का मानना है कि जब युजवेंद्र चहल ने पावरप्ले के दौरान एक ही ओवर में दो विकेट लिए तो मेहमान टीम को और अधिक आक्रामक होना चाहिए।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, टीम इंडिया की शुरुआत गेंद से उतनी अच्छी नहीं रही, इसके बाद युजवेंद्र चहल आए और उन्होंने एक ही ओवर में भारत को दो सफलताएं दिलाई। इसके बाद उन्हें रोक दिया गया। मेरी राय में अगर युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में दो विकेटे लेने के बावजूद कल के मैच में चार ओवर नहीं फेंके, तो आप चूक गए।

अपने पहले ही ओवर में चहल ने दो बड़े विकेट चटकाए

बता दें कि पावरप्ले में सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स को आउट करके महत्वपूर्ण सफलता दिलाने वाले चहल ने 13वें ओवर तक अपना दूसरा ओवर नहीं फेंका। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए चहल ने तीन ओवर ही फेंके। इन तीन ओवर में उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट लिया।

चोपड़ा ने कहा, मैं कुछ हद तक निराश था, क्योंकि आपने उनके बाकी के तीन ओवर रोक दिए थे। वह निकोलस पूरन के विकेट ले सकते थे, क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन आपने उनका उपयोग नहीं करने का फैसला किया। बाद में उन्हें और ओवर देने का फैसला थोड़ा हैरान करने वाला रहा।

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, कुलदीप यादव ने अपने पूरे कोटे के ओवर फेंके, जबकि अक्षर पटेल ने केवल दो ओवर गेंदबाजी की। कभी-कभी बहुत अधिक विकल्प होना अभिशाप और आशीर्वाद दोनों हो सकता है।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में भारत को हराएंगे ये चार मैच विनर, वकार यूनिस ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को दी धमकी!

close whatsapp