आकाश चोपड़ा आर अश्विन

World Cup 2023: ‘मैं नहीं चाहता कि वो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेलें’- अश्विन को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आर अश्विन को मिल सकता है मौका।

Aakash Chopra and R Ashwin (Image Source: Twitter)
Aakash Chopra and R Ashwin (Image Source: Twitter)

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच को लेकर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI में मौका देता है तो यह उनके लिए महंगा साबित हो सकता है।

चूंकि टीम इंडिया के पास इस वक्त हार्दिक पांड्या नहीं हैं तो ऐसे में रोहित शर्मा को पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरना होगा। अब मेन इन ब्लू के पास इस मैच के लिए दो विकल्प हैं। या तो उन्हें तीन तेज गेंदबाजों के बीच चयन करना होगा, जैसा कि उन्होंने अपने पिछले मैच में किया था या फिर प्लेइंग XI में चतुर ऑफ स्पिनर को शामिल करना होगा।

अश्विन को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

इसी मुद्दे को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि, “जब आप इंग्लैंड को अपने सामने देखते हैं, तो आप कहते हैं कि चलो एक ऑफ स्पिनर को मौका देते हैं। जब आप लखनऊ का मैदान देखते हैं, तो आप कहते हैं कि यह इतना बड़ा मैदान है, तो चलो एक ऑफ स्पिनर खेलाते हैं। तब आप सोचते हैं कि आईपीएल में यहां गेंद टर्न ले रही थी। तो चलिए एक ऑफ स्पिनर को खिलाते हैं लेकिन यह वह विकेट नहीं है जो आईपीएल में था।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, “यह काली मिट्टी वाली पिच नहीं है जो आईपीएल में थी। यह अब लाल मिट्टी वाली पिच है जिसमें उछाल और गति है। ओस भी बाद में आती है। आपको यह ध्यान रखना होगा कि यदि आप दूसरे पारी में फील्डिंग करने जाते हैं। आपके पास तीन स्पिनर होंगे और गेंद गीली हो जाएगी। इसलिए हो सकता है कि यह मैच फिर विपक्षी टीम के हाथ में चले जाए।”

चोपड़ा ने बताया कि अगर स्पिनर महंगे साबित होते हैं तो भारत के पास फ्रंटलाइन छठी गेंदबाजी का विकल्प नहीं है। हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ लगी टखने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड मैच से पहले सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को अहम सलाह!

close whatsapp