खराब फार्म से जूझ रहे शिखर धवन को आकाश चोपड़ा ने दी खास राय - क्रिकट्रैकर हिंदी

खराब फार्म से जूझ रहे शिखर धवन को आकाश चोपड़ा ने दी खास राय

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

शिखर धवन एशिया कप 2018 के बाद से कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं। एशिया कप रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता था। तब से धवन ने न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की सीरीज में केवल दो मैचों में हाफ सेंचुरी लगाई है। पूर्व खिलाड़ी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फॉर्म में आई गिरावट को देख रहे हैं।

ये है उनकी खराब फार्म का कारण

उनका यह मानना है कि लम्बे समय से शिखर धवन की यह फार्म उनकी तकनीक में आई कमी और उनके मानसिक स्तर में आई गिरावट के कारण ही है। हालांकि शिखर धवन ने एशिया कप में अच्छा स्कोर किया था। एशिया कप के बाद से उनके स्कोरिंग में आई अचानक गिरावट से सभी लोग चिंतित हैं। एशिया कप में जहां उनका औसत 60 से ऊपर था वहीं अब इसके बाद की 15 पारियों में मात्र 26.85 की औसत से केवल 376 रन ही बन पाये हैं।

जल्द ही फार्म में वापसी कर सकते हैं शिखर

शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने वाले दिल्ली स्टेट के पूर्व ओपनर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा इस बात से सहमत हैं शिखर धवन ने फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी और कोच विजय दहिया ने भी आकाश चोपड़ा की राय का समर्थन किया है। दोनो पूर्व खिलाड़ियों को यह पूरा विश्वास है कि धवन इस स्थिति से जल्द बाहर निकल आएंगे।

केवल तीन मैचों में नहीं हो सकता है बड़ा बदलाव

चोपड़ा ने इंडिया टुडे के माध्यम से कहा कि इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि धवन इस समय खराब फार्म से जूझ रहे हैं और केवल तीन ही इंटरनेशनल मैच ही बाकी रह गये हैं। उसके बाद विश्व कप शुरू होने वाला है। इन तीन मैचों से कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।

मल्टी नेशन टूर्नामेंट में धवन का रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है

चोपड़ा ने कहा कि यदि उन्होंने वनडे में 5000 से अधिक रन बनाये हैं तो इसका मतलब यह है कि उन्होंने एक समय में अच्छा स्कोर किया है और कई उतार चढ़ाव देखे हैं। उनका मल्टी नेशन टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसलिए वह समय से अपनी फॉर्म में वापस आ जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में नहीं रुकना चाहिये था

चोपड़ा यह महसूस करते हैं कि शिखर धवन को अपनी फॉर्म को बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में टी20 के बाद वहां नहीं रुकना चाहिये था बल्कि घर वापस आकर रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिये था। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर आई वेस्ट इंडीज के मुकाबले में शिखर धवन ने कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था चूकि वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं खेल रहे थे, इसलिए वह वापस आ सकते थे और रणजी ट्रॉफी खेल सकते थे। इससे उन्हें घरेलू क्रिकेट में मदद मिलती लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

close whatsapp