'वह एक निस्वार्थ क्रिकेटर है'- मयंक अग्रवाल की तारीफ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह एक निस्वार्थ क्रिकेटर है’- मयंक अग्रवाल की तारीफ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान

इस सीजन अधिकतर मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने मिडिल ऑर्डर में की है बल्लेबाजी।

Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मयंक ने टीम को खुद से पहले रखा। उनकी माने तो मयंक इस सीजन अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं जिस वजह से वो पारी की शुरुआत नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन ज्यादा रन ना बनाने के बावजूद भी टीम के लिए ओपन कर रहे हैं।

बता दें कि, अग्रवाल पिछले कुछ मुकाबलों में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए खेल रहे हैं, वहीं उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर रहे हैं। इस बदलाव की वजह से जॉनी बेयरस्टो भी अपने फॉर्म में आ चुके हैं। उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में 56 और 66 रन की मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।

आकाश चोपड़ा ने जमकर की मयंक अग्रवाल की तारीफ

इस बीच आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मयंक अग्रवाल एक निस्वार्थ क्रिकेटर है। हां, उन्होंने रन नहीं बनाए हैं लेकिन उन्होंने टीम के लिए अपना ओपन करना छोड़ दिया और खुद मिडिल ऑर्डर में खेलने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केन विलियमसन ने भी रन नहीं बनाए हैं लेकिन वो अभी तक अपनी टीम के लिए ओपन कर रहे हैं।

और भी कई कप्तान है जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपना बल्लेबाजी क्रम नहीं बदला है। वहीं दूसरी ओर मयंक ने ऐसा करके दिखाया है। मुझे लगता है कि वो दिल्ली के खिलाफ रन जरूर बनाएंगे। वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और ज्यादा दिनों तक खराब फॉर्म में नहीं रहेंगे।

इस सीजन मयंक अग्रवाल ने 11 मुकाबलों में 19.50 के औसत और 126.62 के स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं। वहीं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 12 मुकाबलों में 18.91 के औसत और 92.86 के स्ट्राइक रेट से मात्र 208 रन बनाए हैं।

पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 54 रनों से जीता था। इस जीत को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, टीम के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। यह बहुत अच्छा मुकाबला था और सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।

close whatsapp