आकाश चोपड़ा ध्रुव जुरेल

IND vs ENG: “अगर वह 90 रन की पारी नहीं होती, तो आप 2-2 पर खड़े होते”- ध्रुव जुरेल को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर

रांची टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ध्रुव जुरेल ने की थी शानदार बल्लेबाजी।

Dhruv Jurel & Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
Dhruv Jurel & Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई अच्छे प्रदर्शन देखने को मिले। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में सरफराज खान ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण पर हावी होने वाले युवा यशस्वी जयसवाल ने सुर्खियां बटोरी। लेकिन एक प्रदर्शन जिसने सभी फैंस का ध्यान अपनों तरफ खींचा वह था रांची टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन।

23 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और खेले गए तीन मैचों में 190 रन बनाए। उनके प्रदर्शन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को भी काफी प्रभावित किया। आकाश चोपड़ा हाल ही में जुरेल द्वारा रांची में खेली गई पारी के महत्व को लेकर बात की। जुरेल ने रांची में 149 गेंदों में 90 रन बनाए और भारत को टेस्ट मैच में वापसी करने में मदद की। मेजबान टीम अंततः मैच जीतने और सीरीज में 3-1 की बढ़त लेने में सफल रही।

अगर ध्रुव जुरेल नहीं होते तो आज हम 2-2 की बराबरी पर खड़े होते

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों को चुना और उनमें से एक जुरेल की पारी भी थी। उन्होंने आगे कहा कि, “नंबर 5 पर, मुझे ध्रुव जुरेल मिले हैं। उन्होंने रांची में जो पारी खेली थी, अगर वह 90 रन की पारी नहीं होती, तो आप 2-2 पर खड़े होते। अगर आप 2-2 पर होते, तो कोई नहीं जानता धर्मशाला में क्या हुआ होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “ध्रुव जुरेल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी की, तेज गेंदबाजी के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की और कई बड़े शॉट भी लगाए। दूसरी पारी में उनका योगदान भी बेहद अहम था। इसलिए मैंने ध्रुव जुरेल के शानदार प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन को नंबर 5 पर रखा है।”

इसके अलावा, आकाश चोपड़ा ने विशाखापत्तनम में युवा यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक को सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक बताया। जयसवाल ने पूरी सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और निस्संदेह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक थे।

close whatsapp