एशिया कप 2022 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी भारतीय टीम, देखिए किन नामों किया उन्होंने नजरअंदाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी भारतीय टीम, देखिए किन नामों किया उन्होंने नजरअंदाज

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा।

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)
Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की। फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत में 88 रनों से जीत दर्ज की। अब भारत का अगला दौरा जिंबाब्वे के खिलाफ है जिसमें तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद एशिया कप 2022 की शुरुआत हो जाएगी। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा।

इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी स्क्वाड जारी की है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। रोहित शर्मा भी अब फिट हो चुके हैं और पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार है। केएल राहुल ने पिछले कुछ समय से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन चोपड़ा के मुताबिक उन्हीं को टीम की ओपनिंग करनी चाहिए।

मेरे 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में राहुल और रोहित होंगे: आकाश चोपड़ा

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो में कहा कि, ‘केएल राहुल अगर उपलब्ध रहते हैं तो उन्हीं को ओपनिंग करनी चाहिए। वो और रोहित ओपनर के रूप में सही रहेंगे।

यह वहीं दोनों खिलाड़ी हैं जिनके लिए आपको पिछले वर्ल्ड कप में इशान किशन की जरूरत पड़ी थी। उसके बाद आपने किशन से कई मुकाबलों में ओपनिंग करवाई। उन्होंने कई मुकाबलों में रन भी बनाए लेकिन जब चयन करने की तारीख नजदीक आई आपने उनको भुला दिया।

पिछले कुछ समय में भारत ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है जिसमें पंत ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेला है और दिनेश कार्तिक ने फिनिशर का रोल अदा किया है। चोपड़ा के मुताबिक पंत और कार्तिक शुरुआती XI में विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए आपस में भिड़ेंगे।

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मेरे 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में राहुल और रोहित होंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे। सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेलेंगे। पांचवें पर हार्दिक पांड्या और उसके बाद ऋषभ पंत। उनके और दिनेश कार्तिक के बीच में काफी जबरदस्त भिड़ंत होगी लेकिन मुझे लगता है कि दोनों ही इस स्क्वाड में शामिल होंगे। मैंने 6वें नंबर पर ऋषभ पंत का नाम लिखा है लेकिन वो उनका बल्लेबाजी क्रम नहीं है। उसके बाद मैंने दीपक हुड्डा का नाम लिखा है।

दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन में कोई एक ही चुना जाएगा: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन में किसी एक को ही चुना जाएगा। मेरा मानना है कि दीपक हुड्डा को उनकी कला और ऑफ स्पिन गेंदबाजी की वजह से प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। उसके बाद जडेजा, अश्विन और चहल।

जडेजा और चहल खेलेंगे और अगर आपने अश्विन को इतनी देर से शामिल किया है तो उन्हें भी आप अपने साथ रखना चाहेंगे। कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है तो इनके बीच में काफी शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

इसके बाद कोई शक नहीं है कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। मुझे लगता है कि हर्षल पटेल अनुपलब्ध है इसलिए अर्शदीप सिंह। मैं मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक को अपनी टीम में रखना चाहूंगा। अगर भारत को 16वें खिलाड़ी को चुनने का मौका मिल जाता है तो मुझे लगता है कि उन्हें अक्षर पटेल को चुनना चाहिए क्योंकि जडेजा की फिटनेस में अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं।

एशिया कप 2022 के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय टीम:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

close whatsapp