शेन वॉर्न बोले विराट कोहली में हैं यह एक ख़ास आदत, इस वजह से पूरी दुनिया उनसे करती है प्यार
अद्यतन - फरवरी 11, 2019 9:58 पूर्वाह्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज़ क्रिकेटर और महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर बेबाकी से अपनी राय रखी है। शेन वॉर्न ने अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में मौजूदा समय की ऑस्ट्रेलिया टीम और वर्ल्डकप को लेकर अपनी राय रखी।
इंटरव्यू में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की है। शेन वॉर्न ने विराट कोहली को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने खेल से हटकर विराट कोहली की एक ख़ास आदत बताई है। जो मैदान पर कायम रहती है। उन्होंने कहा कि इस वजह से हर कोई क्रिकेट प्रशंसक कोहली को बेपनाह प्यार करता है।
कोहली हैं ईमानदार इसलिए हर कोई करता है उन्हें प्यार

एक सवाल के जवाब में शेन वॉर्न ने बोलते हुए कहा कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें बल्लेबाज़ी करते देखना काफी पसंद हैं। इसके साथ ही उन्हें सुनना बहुत ही अच्छा लगता है।
शेन वॉर्न ने खुद को विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया। जब शेन वॉर्न से पूछा गया कि ऐसी क्या बात है जो कोहली को सर्वश्रेष्ठ बनाती है। उन्होंने बेबाकी से कहा कि “ आपको मालूम हैं कि कोहली क्या करते हैं”. वह जिस बात पर भरोसा करते हैं उसपर कायम रहते हैं। वह वहीं बोलते हैं जो वह महसूस करते हैं, वह इमोशनल हैं। कई बार मैदान पर भी इमोशनल हो जाते हैं। लेकिन यह भी काफी अहम है। शेन वॉर्न ने कहा पूरा वर्ल्ड क्रिकेट कोहली को प्यार करता है।
शेन वॉर्न ने कहा कि “ कोहली ईमानदार हैं और बेबाक होकर बोलते हैं” यही वजह है कि हर कोई उनसे प्यार करता है। वॉर्न ने कहा यही एक कारण है कि वह अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान इतने निष्ठावान रहते हैं।