IPL 2024: 'हमें भारत की चिंता है' मुंबई के खिलाफ अर्शदीप की महंगी गेंदबाजी देख भड़का ये पूर्व क्रिकेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘हमें भारत की चिंता है’ मुंबई के खिलाफ अर्शदीप की महंगी गेंदबाजी देख भड़का ये पूर्व क्रिकेटर

मुंबई के खिलाफ अर्शदीप ने 3 ओवर में 35 रन खर्चे थे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।

Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)
Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच कल 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में आईपीएल 2024 का 33वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तेज गेंदबाजी को देखकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा का कहना है कि हमें भारत की चिंता है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 आने वाला है।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्शदीप सिंह साधारण गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। पंजाब के लिए उन्होंने मुकाबले में कुल 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने कुल 35 रन खर्चे थे। साथ ही उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था।

अर्शदीप की गेंदबाजी पर आकाश चोपड़ा ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच खत्म होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा- हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए क्योंकि उन्हें ऐसी पिचें पसंद हैं, जहां जब आप अपनी उंगलियां घुमाते हैं, तो गेंद सतह को पकड़ लेती है। मैं अर्शदीप सिंह से थोड़ा निराश हूं। ऐसा लग रहा था जैसे वह उतनी तेज गेंदबाजी नहीं कर रहा था, जैसा पहले करता था। उसकी गेंदबाजी में लय और तीखापन देखने को नहीं मिला।

चोपड़ा ने आगे कहा- अर्शदीप की फाॅर्म चिंता का विषय है, पंजाब किंग्स का जो होगा सो होगा, हमें भारत की चिंता है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हमारे दूसरे सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। एक छोर से जसप्रीत बुमराह तो दूसरे छोर से अर्शदीप को गेंदबाजी करनी होगी। अगर ऐसा है, तो अर्शदीप की लय महत्वपूर्ण है, लेकिन फिलहाल वह उस लय में नजर नहीं आ रहा है।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। तो वहीं जब पंजाब मुंबई से मिले 193 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19.1 ओवर में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसे 9 रनों से मैच गंवाना पड़ा।

close whatsapp