IND vs ENG: इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में ध्रुव जुरेल को नहीं देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में ध्रुव जुरेल को नहीं देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रहे 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेलना है।

Dhruv Jurel and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)
Dhruv Jurel and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस चीज पर सवाल उठाया है कि आखिर क्यों इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए सरफराज खान और ईशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रहे 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेलना है।

इस सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें केएल राहुल और केएस भरत के साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है। आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने इस चीज पर सवाल उठाया कि आखिर क्यों सरफराज खान और ईशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में जगह मिली है।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा की हुई वीडियो में कहा कि, ‘ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है। उन्होंने सिर्फ 15 मैच खेले हैं और 19 पारियों में 790 रन बनाए हैं। हां, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 250 के पास रहा है और 46.50 खराब औसत नहीं है। उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।

अगर ऐसा देखा जाए तो क्या यह प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट के लिए सही है? और अगर ऐसा है तो सरफराज को क्या करना चाहिए? क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि जब तक किशन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाकर रन नहीं बनाते हैं उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा?’

भारतीय टीम की प्लेइंग XI में मैं ध्रुव जुरेल को नहीं देखता हूं: आकाश चोपड़ा

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘ध्रुव जुरेल का चयन काफी हैरान कर देने वाला था। पहली बात तो यह है कि मैं उन्हें खेलते हुए बिल्कुल भी नहीं देखता हूं। केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका में भी कैच छूटे थे, कोई भी कैच छोड़ सकता है लेकिन अगर आप अश्विन, जडेजा और अक्षर के खिलाफ खेल रहे हैं तो आपको कैच पकड़ने जरूरी होंगे।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए