‘ऐसा लग रहा था कि वो रोहित की Reputation को गेंदबाजी कर रहे हैं’- इस पाक को गेंदबाज को लेकर बोले आकाश चोपड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 3:29 अपराह्न

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। शुरुआत में रोहित थोड़े धीमी बल्लेबाजी करते हुए दिखे लेकिन बाद में उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान के खिलाफ जमकर रन बनाए।
इसी बीच इस मैच के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया। रोहित ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ अटैकिंग बल्लेबाजी की उसको लेकर भी आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी। आकाश चोपड़ा को लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले में रोहित शर्मा की प्रतिष्ठा के कारण शादाब खान ने उनके सामने खराब गेंदबाजी की।
शादाब ने रोहित को नहीं उनके प्रतिष्ठा को गेंदबाजी की- आकाश चोपड़ा
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में चोपड़ा ने बताया कि रोहित शर्मा ने शादाब की साधारण गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि, “रोहित स्पिन का इंतजार कर रहे थे कि स्पिन आते ही वह इसे ध्वस्त कर देंगे। ऐसा नहीं है कि उन्होंने तेज गेंदबाजों को नहीं मारा लेकिन उसके बाद जिस तरह से उन्होंने शादाब खान की गेंदों पर एक के बाद एक चौके और छक्के लगाए वो शानदार था।”
उन्होंने आगे कहा कि, “रोहित ने शॉर्ट गेंदों और फुल टॉस दोनों गेंदों पर छक्के लगाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि शादाब खान रोहित शर्मा की प्रतिष्ठा के सामने गेंदबाजी कर रहे थे, न कि रोहित के लिए। वह गेंद को ठीक से रिलीज नहीं कर पा रहे थे। वह बहुत सामान्य दिख रहे थे।”
हालांकि चोपड़ा ने अंत में माना कि अंत में जीत शादाब खान की हुई क्योंकि भारतीय कप्तान ने अपने पहले दो ओवरों में तीन छक्के और दो चौके लगाने के बाद अंततः लेग स्पिनर की गेंद पर कैच आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने ODI क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, कोहली-गांगुली-धोनी की एलिट लिस्ट में हुए शामिल