IPL 2024: मैं CSK के खिलाफ मयंक यादव को LSG की प्लेइंग XI में देखना चाहता हूं: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मैं CSK के खिलाफ मयंक यादव को LSG की प्लेइंग XI में देखना चाहता हूं: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक मयंक यादव लगभग तैयार होंगे और अगर वो खेलते हैं तो चेन्नई के खिलाफ उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी।

Mayank Yadav (Photo Source: IPL Official Website)
Mayank Yadav (Photo Source: IPL Official Website)

प्रसिद्ध कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मयंक यादव को अपनी प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए। अगर युवा तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट है और उपलब्ध है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 23 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक मयंक यादव लगभग तैयार होंगे और अगर वो खेलते हैं तो चेन्नई के खिलाफ उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा की और उसमें उन्होंने कहा कि, ‘आप मैट हेनरी की जगह नवीन उल हक को खिला सकते हैं। चेन्नई में नवीन उल हक को काफी मदद मिलेगी और वो यहां हेनरी से ज्यादा बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। मयंक यादव भी लगभग तैयार है।

अगर मयंक फिट रहते हैं तो उन्हें ही खेलना चाहिए क्योंकि यहां की साइड की बाउंड्री काफी बड़ी है। हां मयंक किन की जगह पर खेलेंगे यह बहुत बड़ा सवाल होगा और इसका जवाब लखनऊ टीम को ही देना होगा। टीम एम सिद्धार्थ को भी खिला सकती हैं क्योंकि आप यहां बाएं हाथ के स्पिनर के साथ शुरुआत कर सकते हैं।’

केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा

लखनऊ टीम की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘जिस तरीके से केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं उस से मैं काफी खुश हूं। दीपक हुड्डा का फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है और यह देखना होगा कि उनकी जगह किसको टीम में शामिल किया जाता है। यह भी सवाल है क्या मार्कस स्टोइनिस इस पिच पर रन बना सकते हैं? अगर वो ऐसा करने में सक्षम रहते हैं तो लखनऊ टीम के लिए काफी अच्छी बात होगी।’

रवि बिश्नोई को लेकर चोपड़ा ने कहा कि, ‘पिछले मैच में लखनऊ टीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में आकर तेजी से रन बनाए थे। हालांकि लखनऊ बिश्नोई का इस्तेमाल अच्छी तरह से नहीं कर रही है। वो उन्हें पूरे चार ओवर नहीं दे रहे हैं और यह बात मेरे भी समझ नहीं आ रही है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए