पैट कमिंस WTC फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं: आकाश चोपड़ा

पैट कमिंस WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं: आकाश चोपड़ा

11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा WTC Final

Pat Cummins and Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)
Pat Cummins and Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)

इस समय क्रिकेट फैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार जारी WTC चक्र के तीसरे सीजन का फाइनल मैच 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच यह मैच क्रिकेट का घर कहे जाने वाले ऐतिहासिक लाॅर्ड्स क्रिकेट मैदान पर होने जा रहा है। तो वहीं, इस फाइनल से पहले बयानबाजी का दौर चालू है, जिसमें अब नया नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का जुड़ गया है। आकाश का कहना है कि फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सबसे बड़ा खतरा हैं।

आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले जियोस्टार पर आकाश चोपड़ा ने कहा- पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। उनका नेतृत्व, साझेदारी के समय उनकी गेंदबाजी, निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी, वे सभी विभागों में योगदान देते हैं। वे आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं और हमेशा विपक्षी टीम को दबाव में रखते हैं।

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायर वीरन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट के बारे में आपको जानकारी दें, तो 11 से 15 जून के बीच यहां ओवरकास्ट कंडीशन रहने वाली है। इस हिसाब से मैच के दौरान बारिश की संभावना है। पिच पर उछाल बहुत ज्यादा है, जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। मैदान पर हवा भी रहती है। इस हिसाब से तेज गेंदबाजों को हवा में स्विंग मिल सकती है। तो वहीं, बल्लेबाज एक बार नजर जमाने के बाद बड़ा स्कोर बना सकते हैं।

close whatsapp