बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
Asia Cup 2023: फाइनल मैच में Virat Kohli की जर्सी पहन कर टीम इंडिया को सपोर्ट करेगी ये अफगान सोशल मीडिया Influencer
एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 6:55 अपराह्न

एशिया कप के जारी सीजन का फाइनल मैच 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। तो वहीं इस मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान की एक सोशल मीडिया Influencer से भरपूर सपोर्ट मिलने वाला है।
बता दें कि इस सोशल मीडिया Influencer का नाम वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) है, जो एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में विराट कोहली की जर्सी पहन कर टीम इंडिया को सपोर्ट करती हुई नजर आने वाली है। बता दें कि अयूबी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की काफी बड़ी फैन है। साथ ही उसने टीम इंडिया को सपोर्ट करने की जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी है।
गौरतलब है कि वाजमा अयूबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- एशिया कप के फाइनल में मैं जो जर्सी पहन कर टीम को स्पोर्ट करने वाली हूं उसे मेरे फेवरेट विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के दौरान भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में पहना था। इस जर्सी को उनके द्वारा साइन किया गया है। मैं इसे तब बदलूंगी जब खेल के दिग्गज मुझे दूसरी साइन की हुई जर्सी नहीं दे देते।
देखें वाजमा अयूबी की सोशल मीडिया पोस्ट
The jersey I am wearing to support my favorite team is the one worn by king @imVkohli himself in the #AsiaCup22, at the #INDvAFG match. It is also signed by him. I will change it when I get a new one signed by the GOAT himself. #AsiaCup23 #INDvSL #AsiaCup23Final pic.twitter.com/5rhuGq49p2
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) September 15, 2023
Asia Cup 2023 के फाइनल में मंडराया बारिश का खतरा
बता दें कि 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं अगर ऐसा होता है तो फाइनल मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस बार एशिया कप को कौनसी टीम अपने नाम करती है?
ये भी पढें- Asia Cup 2023 से बाहर होने के बाद Babar Azam की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ज्यादा सुपरस्टार न बने’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो