Asia Cup 2023: फाइनल मैच में Virat Kohli की जर्सी पहन कर टीम इंडिया को सपोर्ट करेगी ये अफगान सोशल मीडिया Influencer  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: फाइनल मैच में Virat Kohli की जर्सी पहन कर टीम इंडिया को सपोर्ट करेगी ये अफगान सोशल मीडिया Influencer 

एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा। 

Wazhma Ayoubi (Image Credit- Twitter)
Wazhma Ayoubi (Image Credit- Twitter)

एशिया कप के जारी सीजन का फाइनल मैच 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। तो वहीं इस मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान की एक सोशल मीडिया Influencer से भरपूर सपोर्ट मिलने वाला है।

बता दें कि इस सोशल मीडिया Influencer का नाम वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) है, जो एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में विराट कोहली की जर्सी पहन कर टीम इंडिया को सपोर्ट करती हुई नजर आने वाली है। बता दें कि अयूबी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की काफी बड़ी फैन है। साथ ही उसने टीम इंडिया को सपोर्ट करने की जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी है।

गौरतलब है कि वाजमा अयूबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- एशिया कप के फाइनल में मैं जो जर्सी पहन कर टीम को स्पोर्ट करने वाली हूं उसे मेरे फेवरेट विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के दौरान भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में पहना था। इस जर्सी को उनके द्वारा साइन किया गया है। मैं इसे तब बदलूंगी जब खेल के दिग्गज मुझे दूसरी साइन की हुई जर्सी नहीं दे देते।

देखें वाजमा अयूबी की सोशल मीडिया पोस्ट

Asia Cup 2023 के फाइनल में मंडराया बारिश का खतरा

बता दें कि 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं अगर ऐसा होता है तो फाइनल मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस बार एशिया कप को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

ये भी पढें- Asia Cup 2023 से बाहर होने के बाद Babar Azam की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘ज्यादा सुपरस्टार न बने’

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन