SA v IND: अफ्रीकी गेंदबाजों को भारतीय गेंदबाज की तुलना की ज्यादा मदद मिली- पूर्व क्रिकेटर ने बताई हार की बड़ी वजह
सेंचुरियन टेस्ट में भारत को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
अद्यतन - दिसम्बर 29, 2023 12:01 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को भारतीय गेंदबाजों की तुलना में सेंचुरियन की पिच से ज्यादा मदद मिली। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, अफ्रीकी गेंदबाजों की लंबाई भारतीय बॉलर्स से ज्यादा है जिस वजह से उन्हें पिच से ज्यादा मदद और उछाल मिली।
अफ्रीकी टीम ने गुरुवार, 28 दिसंबर को सेंचुरियन में पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम को एक पारी और 32 रन से हरा दिया। उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी को उनकी दो पारियों में 245 और 131 रन पर समेट दिया। दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखे और इस वजह से साउथ अफ्रीका ने 408 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में मैच का रिव्यू करते हुए, चोपड़ा ने दावा किया कि अपेक्षाकृत छोटे कद के भारतीय गेंदबाज परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि, “सेंचुरियन की इस पिच पर (गेंदबाजों के लिए) काफी मदद थी। कुछ गेंदे ऊपर चढ़ी, जिस तरह डीन एल्गर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए या जिस तरह यशस्वी जयसवाल नांद्रे बर्गर की गेंद पर आउट हुए।”
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “चूंकि उनके तेज गेंदबाज लंबे हैं, इसलिए वे परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाते हैं, जो हमारे गेंदबाज नहीं कर पा रहे हैं। हमारे गेंदबाज थोड़े कमजोर हैं। वे उतने लंबे नहीं हैं और उन्हें पिच से उतनी मदद नहीं मिलती है। जिसे विरोधी टीम को फायदा मिलता है।”
आपको बता दें कि, जसप्रीत बुमराह (4/69) और मोहम्मद सिराज (2/91), ये दो गेंदबाज ऐसे थे जिन्होंने कुछ हद तक अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। वहीं शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर सिर्फ दो विकेट लिए और कुल मिलाकर 39 ओवरों में 194 रन दिए।
यह भी पढ़ें: ACB ने यूएई के खिलाफ T20I सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की