पैट कमिंस आकाश चोपड़ा

IPL 2024: “उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को खरीदा है”- आकाश चोपड़ा का हैरान करने वाला बयान

SRH फ्रेंचाइजी ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीदा।

KKR's Pat Cummins and Aakash Chopra
KKR’s Pat Cummins and Aakash Chopra. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पैट कमिंस को उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी स्किल के लिए नहीं बल्कि एक कप्तान के रूप में उनके स्किल को देखते हुए उनको खरीदा है।

एडेन मार्करम के नेतृत्व में हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 में अंतिम स्थान पर रही। उन्होंने मंगलवार को दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी में छह खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें कमिंस (₹20.50 करोड़) उनकी सबसे महंगी खरीदारी रही।

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, चोपड़ा ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को उनके कप्तानी स्किल के लिए हासिल किया। उन्होंने कहा कि, “पैट कमिंस ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई – उन्होंने न तो गेंदबाज खरीदा और न ही बल्लेबाज, बल्कि एक कप्तान खरीदा। मेरी राय में, हैदराबाद को एक कप्तान की जरूरत थी। टीम पहले भी अच्छी थी, अब भी अच्छी है।”

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अन्यथा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे कप्तान को इतनी अधिक कीमत पर नहीं खरीदा जाता। उन्होंने कहा कि, “हालांकि, अब (डेनियल) विटोरी आ गए हैं। उनका पैट कमिंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई संबंध है। इसलिए उन्होंने अचानक उन्हें कप्तान के रूप में ले लिया है, अन्यथा 20.50 करोड़ रुपये का कोई मतलब नहीं है, किसी ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं जिसका आईपीएल रिकॉर्ड बेहद साधारण है।”

कमिंस ने 42 आईपीएल मैच में 8.54 की थोड़ी हाई इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में पांच मैचों में सात विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने एक हर एक ओवर में औसतन 10.69 रन दिए।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का IPL 2024 के लिए फुल स्क्वाॅड:

रिटेन खिलाड़ी– अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, शाहबाज अहमद (ट्रेड), अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन, वाॅशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी।

नए खिलाड़ी खरीदे– ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाथावेद सुब्रमन्यन।

रकम बाकी– 3.20 करोड़

कुल खिलाड़ी– 23 (भारतीय- 15 और विदेशी- 8)

यह भी पढ़ें: आलोचकों को मुंबई इंडियंस ने दी कड़ी चेतावनी

close whatsapp