महज दो सीजन IPL खेलने वाले आकाश चोपड़ा कर हैं लीग पर बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

महज दो सीजन IPL खेलने वाले आकाश चोपड़ा कर हैं लीग पर बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2022 में हर टीमों को खेलना होगा कुल 14 लीग मैच।

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)
Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

IPL के 15वें सीजन के फार्मेट की घोषणा कर दी गई जिसमें 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप के टीमों की बात करें टीम को ट्राफी जीतने और फाइनल में पहुंचने के आधार पर बांटा गया गया है। ग्रुप ए में पांच बार की आइपीएल विजेता मुंबई के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रायल, दिल्ली कैपिटल और नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स है जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अन्य चार टीमों को रखा गया है।

इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो सीजन में भाग लिया था उन्होंने इन दो ग्रुप को लेकर अपनी राय रखी है। चोपड़ा की मानें तो ग्रुप बी की तुलना में ग्रुप ए ज्यादा कठिन नजर आ रही है। साथ ही में उन्होंने यह भी कह दिया है कि मुंबई इंडियंस आइपीएल के इस फार्मेट से ज्यादा खुश नहीं होंगे क्योंकि उन्हें हर टीम से मैच खेलना है।

आईपीएल का ग्रुप ए है सबसे मुश्किल- आकाश चोपड़ा

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “अगर आपको कमजोर टीमों के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिले तो फिर आगे की राह आसान हो जाती है। जो दो ग्रुप बनाए गए हैं मेरे हिसाब से ग्रुप ए उसमें सबसे मुश्किल है। वहीं मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें इस ग्रुप में हैं। ये सभी काफी बेहतरीन टीमें हैं और सभी एक दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि, “बाकी टीमें दूसरे ग्रुप में हैं- चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस। वह समूह थोड़ा आसान लग रहा है। सीएसके को खुशी होगी कि उन्हें हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से दो बार खेलने का मौका मिलेगा।”

चोपड़ा ने हालांकि, इस बात पर भी ध्यान दिया कि समूहों के पास ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि अंक तालिका सभी फ्रेंचाइजी के लिए बराबर है। आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष चार फ्रेंचाइजी स्वचालित रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगी और यह उनके 14 मैचों में जीत की संख्या पर तय किया जाएगा।

close whatsapp