सूर्यकुमार यादव को थोड़ा समय दिया जाए, मुझे पूरा भरोसा है कि वनडे फॉर्मेट में भी वो धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव को थोड़ा समय दिया जाए, मुझे पूरा भरोसा है कि वनडे फॉर्मेट में भी वो धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे: आकाश चोपड़ा

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 26 वनडे मुकाबलों में दो अर्धशतक की बदौलत मात्र 511 रन बनाए हैं।

Suryakumar Yadav Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव की इस बात की प्रशंसा की है कि उन्होंने यह बात मानी कि वो वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। बता दें, सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 26 वनडे मुकाबलों में दो अर्धशतक की बदौलत मात्र 511 रन बनाए हैं।

बता दें, सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए बैकअप विकल्प के रूप में चुना गया है। भले ही यादव टी-20 फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज है लेकिन वनडे प्रारूप में उन्हें अभी भी अपनी छाप छोड़नी है।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव ने सच्चाई से यह बात मानी कि उनका वनडे में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है। यादव को यह बात पता है कि सभी लोग यह चीज जानते हैं और वो खुद इसको लेकर बिल्कुल भी नहीं शर्मा रहे हैं।’

आकाश चोपड़ा के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव ने भी कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे यह बात बोली है कि उन्हें इस फॉर्मेट के बारे में पहले से थोड़ा ज्यादा पता है।

सूर्यकुमार यादव को लेकर आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्ष

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को यह बात कहा है कि अब उन्हें इस प्रारूप के बारे में थोड़ा ज्यादा पता है। वो एकमात्र या पहले खिलाड़ी नहीं है जिन्हें एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में जाने के लिए थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है।’

रोहित शर्मा को लेकर चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘अगर आप रोहित शर्मा को देखें तो जब वो अपने क्रिकेटिंग करियर में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे तब उन्हें भी इस प्रारूप में थोड़ी दिक्कत महसूस हो रही थी। वो अच्छी बल्लेबाजी करते थे लेकिन खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते थे। उस समय भी लोग उनकी जमकर आलोचना करते थे।

जब रोहित ने ओपनिंग की शुरुआत की तब उन्हें इस फॉर्मेट के बारे में पता चला। रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने लगे हैं और यादव को भी दूसरे प्रारूप को जानने में थोड़ा समय लगेगा।’

close whatsapp